/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/20/sonusood-11.jpg)
सोनू सूद ने बेघर को मकान देने का वादा किया( Photo Credit : फोटो- @sonu_sood Instagarm)
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के काल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. भारत में कोरोनो दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से फैल रह है ऐसे में कई लोगों की नौकरियां जा रही हैं तो कई लोग घर से बेघर हो रहे हैं. हाल ही में एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद (Sonu Sood) को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई थी. सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शाहरुख खान ने किया ये उपाय
ट्विटर पर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर यह महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे है मदद करे आप. सरकार से इन्हें उम्मीद नही कोइ.'
कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर ज़रूर होगा ❣️🤞 https://t.co/QA2m5sPJwm
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2020
सोनू सूद (Sonu Sood) इस यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी, इन छोटे बच्चों को छत जरूर मिलेगी.' सोनू निगम के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं और सोनू सूद की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: पुलिस जांच में फंस गया सुशांत सुसाइड केस, जानिए क्या है अपडेट
सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार जरूरतमंदों की मदद करते नजर आ रहे हैं. महामारी के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने इस अनुभव पर किताब भी लिखेंगे. यह सोनू की पहली किताब होगी. हालांकि अभी तक इस किताब का नाम तय नहीं हुआ है. इस किताब में लोगों की मदद करने की सोनू सूद (Sonu Sood) की यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा. प्रकाशन हाउस पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया से यह किताब इस साल के अंत में प्रकाशित होगी.
Source : News Nation Bureau