मास्क नहीं लगाना दूल्हे को पड़ा भारी, घोड़ी पर ही पुलिस ने काटा चालान

सोमवार को पुलिस ने एक दूल्हे का चालान काटा, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने बैठा था. इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रखा था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bridegroom Climbed the Mare Without Wearing a Nask in Jaipur

मास्क नहीं लगाना दूल्हे को पड़ा भारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजस्थान में कोरोना मरीजों की तीन दिन से लगातार संख्या बढ़ रही हैं. पिछलों तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच चुकी हैं. वहीं, राजधानी जयपुर में प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करा रहा है. यहां पर सोमवार को पुलिस ने एक दूल्हे का चालान काटा, जो घोड़ी पर बिना मास्क पहने बैठा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दलित हत्या केस : गुजरात को जवाब दाखिल करने का 'सुप्रीम' मौका

इस दूल्हे की बारात सड़क पर निकल रही थी. वर एक छोटे बच्चे के साथ घोड़ी पर सवार था, लेकिन उसने मास्क नहीं लगा रखा था. पुलिस की नजर इस बारात पर पड़ी. पुलिस ने दूल्हे के मास्क नहीं पहनने पर तुरंत 500 रुपये का चालान काटा.

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज विवाद पर नरोत्तम मिश्र बोले- OTT प्लेटफॉर्म परोस रहा अश्लीलता

बता दें कि कोरोना से अब तक 8 मंत्री, 39 विधायक, 8 सांसदों सहित करीब 100 ब्यूरोक्रेट्स संक्रमित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे और  राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 

Source : News Nation Bureau

challan corona-virus Jaipur Police bride and groom rajasthan news in hindi Groom घोड़ी पर ही पुलिस ने काटा चालान मास्क नहीं लगाना दूल्हे को पड़ा भारी
      
Advertisment