/newsnation/media/media_files/2025/04/15/cqagW7Ljee0xgp4DpbZP.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Rajasthan Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 45 वर्षीय आस मोहम्मद के रूप में हुई है, जो राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से 5 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधु विहार इलाके में गंदा नाला के पास एक संदिग्ध शख्स हथियारों के साथ आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 10 अप्रैल को वहां जाल बिछाया और मौके पर पहुंचे आरोपी को दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में उसके पास से देसी हथियार और कारतूस बरामद हुए.
हथियारों की तस्करी में था सक्रिय
पूछताछ के दौरान आस मोहम्मद ने बताया कि वह अपने साथियों नाजर और शाकिर के साथ मिलकर राजस्थान में अपने गांव के पास एक पहाड़ी इलाके में देसी हथियार बनाता था. वह इन हथियारों की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न आपराधिक गिरोहों को करता था. पुलिस के अनुसार यह गिरोह काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गेमिंग App पर बेटिंग कराने वाले गैंग से उठा पर्दा, पकड़े गए 3 आरोपी
राजस्थान में 7 बार गिरफ्तारी
जांच में यह भी सामने आया है कि आस मोहम्मद एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज हैं. उसे राजस्थान में सात बार और हरियाणा में एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और उम्मीद है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सकेगा. फिलहाल, पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि अवैध हथियारों की तस्करी को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की थाने में मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: Rajasthan Accident: जमवारामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत