Rajasthan Accident: जमवारामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के जमवारामगढ़ में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा मनोहरपुर- दौसा हाइवे पर हुआ. जहां एक कार ट्रेलर से टकरा गई.

Rajasthan Accident: राजस्थान के जमवारामगढ़ में रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा मनोहरपुर- दौसा हाइवे पर हुआ. जहां एक कार ट्रेलर से टकरा गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajasthan Road Accident

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (IANS)

Rajasthan Accident: राजस्थान के जमवारामगढ़ में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा मनोहरपुर- दौसा हाइवे पर हुआ. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी उनकी कार नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisment

एक साल की बच्ची भी हुई हादसे का शिकार

इस हादसे में दो महिलाओं के अलावा एक बच्ची की भी मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कार में सवार लोगों के शव कार के अंदर बुरी तरह से फंस गए. शवों को कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर से कार को कारना पड़ा. जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है वह कार का नंबर यूपी की राजधानी लखनऊ का है.

खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक ट्रेलर के टकरा गई. कार के ट्रेलर से टकराते ही चीख पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तब तक कार सवार सभी लोगों ने दम तोड़ दिया.

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हो गई है. हादसे में लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटा अभिषेक (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और छह महीने की पोती के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि, ये हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ. कार के ट्रेलर से टकराने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

rajasthan accident Rajasthan Accident news rajasthan news in hindi road accident in Rajasthan
      
Advertisment