logo-image

राजस्थान में भी पटाखों पर रोक , सीएम गहलोत ने बताई ये वजह

दिल्ली सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. राजस्थान सरकार ने राज्यवासियों से कहा है कि दिवाली के दिन वो पटाखे नहीं चलाए. 

Updated on: 11 Nov 2020, 10:00 PM

जयपुर:

दिल्ली सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी पटाखों और आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. राजस्थान सरकार ने राज्यवासियों से कहा है कि दिवाली के दिन वो पटाखे नहीं चलाए.  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य में पटाखों और आतिशबाजी पर रोक धर्म अथवा पर्व को देखते हुए नहीं बल्कि जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए लगाई है. ॉ

सीएम गहलोत ने लोगों से पटाखे नहीं चलाने की अपील की है. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘'पटाखों और आतिशबाजी पर रोक धर्म अथवा पर्व को देखते हुए नहीं बल्कि जनता की सेहत को देखते हुए लगाई है. मेरी आप सभी से अपील है, कृपया अपनी और दूसरों की सेहत का ख्याल रखते हुए पटाखे न चलाएं, दीये जलाकर हर्षोल्लास से दीपावली का त्यौहार मनाएं.'

इसे भी पढ़ें:बिहार चुनाव परिणाम के बाद नीतीश ने जनता को किया नमन, पीएम को सहयोग के लिए कहा धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और इसमें आप सभी का सहयोग बेहद आवश्यक है. कोरोना से लड़ाई जीतने के बाद अगले वर्ष आप और हम सभी साथ मिलकर आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव मनाएंगे.' उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्य में पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है.