Advertisment

कोरोना को मात देने के लिए आयुर्वेद की ये दवा बना 'रामबाण', रिसर्च में सामने आई बात

कोरोना के कोहराम के बीच आयुर्वेद से अच्छी तस्वीर सामने आ रही है. एक तरफ कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन तैयार हो रही है तो दूसरी तरफ आयुर्वेदिक औषधियों पर भी काम हो रहा है. आयुर्वेदिक औषधियों न केवल ज्यादा असरदार बल्कि सुरक्षित मानी जा रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
Died due to corona

कोरोना को मात देने के लिए आयुर्वेद की ये दवा बना 'रामबाण'( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

कोरोना के कोहराम के बीच आयुर्वेद से अच्छी तस्वीर सामने आ रही है. एक तरफ कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन तैयार हो रही है तो दूसरी तरफ आयुर्वेदिक औषधियों पर भी काम हो रहा है. आयुर्वेदिक औषधियों न केवल ज्यादा असरदार बल्कि सुरक्षित मानी जा रही है. सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता और कुबेराक्ष से तैयार ‘आयुष-64’ दवा को कोविड संक्रमित मरीजो को देने पर अच्छे परिणाम देखने को मिले है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में भर्ती 30 कोविड मरीजों को दिन में दो बार यानि सुबह-शाम ‘आयुष-64’केप्शूल दिया गया. जिससे 21 मरीज यानी 70 फीसदी दवा देने के 5वें दिन ही आरटी-पीसीआर की जांच कराने पर नेगेटिव हो गए. जिन 30 मरीजों को आयुष-64 नहीं दी, उनमें से मात्र 16 मरीज ही पांचवे दिन पॉजिटिव से निगेटिव हुए. सुखद बात ये है कि आयुष-64 नहीं देने वाले किसी भी मरीज को ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के तहत किसी भी तरह का साइड इफैक्ट नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:वाराणसी में विरोधियों पर गरजे PM Modi, 8 Points के जरिए साधा निशाना

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल पायलट बेसिस पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहयोग से एम्स जोधपुर में भर्ती कोविड मरीजों पर किया गया. अध्ययन के लिए जोधपुर एम्स के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ.पंकज भारद्वाज और को -प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के डॉ.पवन कुमार गोदतवार की मॉनिटरिंग में हुआ. अब राष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रकाशित करने के लिए भेजा जा रहा है.

और पढ़ें:दिल्ली में घटे कोरोना के RT-PCR टेस्ट के दाम, जानिए अब क्या होगी कीमत

‘आयुष-64’ औषधि एक एंटीवायरल दवा है. सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता और कु्बेराक्ष से तैयार आयुष-64 मलेरिया में काम में आने वाली दवा है. जिसे एंटीवायरल के नाम से जाना जाता है. सेन्ट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (सीसीआरए) ने दवा तैयार की है. जिसका राजस्थान समेत गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल में ट्रायल चल रहा है.विशेषज्ञों के अनुसार सप्तपर्ण, कुटकी, चिरायता और कुबेराक्ष से तैयार औषधि से वायरस को कम समय में खत्म कर देता है.

Source : News Nation Bureau

AYUSH-64 JODHPUR rajasthan coronavirus treatment
Advertisment
Advertisment
Advertisment