/newsnation/media/media_files/2025/08/17/tijara-husband-murder-2025-08-17-23-53-41.jpg)
tijara husband murder Photograph: (Social)
Alwar: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए नीले ड्रम वाले कांड के बाद एक और ऐसा ही राजस्थान से मर्डर केस सामने आया है. यहां अलवर जिले के तिजारा उपखंड के किशनगढ़बास कस्बे में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर रखे नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम से तेज बदबू आने लगी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब ड्रम खोला तो अंदर एक युवक का शव मिला. शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई.
नमक डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया कि शव को जल्दी सड़ने से बचाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया था. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपी शव को छुपाना चाहते थे और इसी कारण नमक का इस्तेमाल किया गया. मृतक की पहचान सूरज नामक युवक के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह करीब डेढ़ माह पहले किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था.
मर्डर के पीछे का क्या है रहस्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूरज पास ही स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ इस मकान में रह रहा था. लेकिन घटना के सामने आने के बाद से उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं. इतना ही नहीं, जिस मकान में सूरज का परिवार रह रहा था, उसका मालिक भी मौके से फरार बताया जा रहा है. इससे पूरे मामले ने और भी रहस्यमय रूप ले लिया है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतक के परिवार सहित मकान मालिक की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और कॉल डिटेल, आपसी रिश्तों तथा आस-पड़ोस से पूछताछ कर मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.
मेरठ में भी हुआ था ऐसा ही कांड
बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले मेरठ में भी एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर शव को तीन टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल दिया था. अब किशनगढ़बास का यह मामला भी वैसी ही वारदात की ओर इशारा कर रहा है.
फिलहाल पुलिस टीम मौके पर डटी हुई है और पूरे इलाके में सघन पूछताछ कर रही है. अधिकारी मान रहे हैं कि पत्नी और मकान मालिक के लापता होने से हत्या की गुत्थी सुलझाने में अहम सुराग मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Meerut: पत्नी ही निकली पति की कातिल, प्रेमी संग मिलकर दिया था अंजाम, 5 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा