/newsnation/media/media_files/2025/04/20/A0Ur51i4MjfsoAK1bxW7.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के फतेहपुर इलाके में 19 वर्षीय एक दलित युवक के साथ दो लोगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उस पर पेशाब किया, उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया और जातिसूचक गालियां भी दीं. पीड़ित की ओर से पुलिस में 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई, जबकि यह घटना 8 अप्रैल को घटी थी.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित की मेडिकल जांच कराई गई है और उसका बयान दर्ज हो चुका है. इस मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
कैसे हुई घटना
शिकायत के अनुसार, युवक 8 अप्रैल को अपने गांव में एक बारात देखने गया था. इसी दौरान दो युवक उसे किसी बहाने से बस स्टैंड पर बुलाकर एक सुनसान जगह ले गए. वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, उसके गुप्तांगों पर हमला किया गया और उसे कपड़े उतारने को मजबूर किया गया. आरोप है कि दोनों नशे में थे और उन्होंने बोतल से वार भी किया.
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे. युवक ने यह भी कहा कि हमलावर उसके पिता को नुकसान पहुंचाना चाहते थे, जो इस समय विदेश में हैं.
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज
इस दर्दनाक मामले पर राजनीति भी गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है. पीड़ित इतना डरा हुआ था कि आठ दिन तक शिकायत भी नहीं कर सका.' इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा'एक दलित युवक के साथ जो कुछ हुआ, वह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि राजस्थान की कड़वी सच्चाई है.' फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मंदिर से लौट रहा 7 साल का मासूम बना बाघ का निवाला, दहशत में लोग
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की थाने में मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us