Ajmer: भारी बारिश से गिरा कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर, पुलिसकर्मी से कैदी ने किया सवाल- कहीं लगी तो नहीं आपके?

Ajmer Prisoners Ward Ceiling Plaster Fell: राज्सथान के अजमेर में मूसलाधार बारिश से कई जगह नुकसान देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एक कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर भी इसी बरसात की वजह से गिर गया.

Ajmer Prisoners Ward Ceiling Plaster Fell: राज्सथान के अजमेर में मूसलाधार बारिश से कई जगह नुकसान देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एक कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर भी इसी बरसात की वजह से गिर गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ajmer prisoner ward ceiling plaster fell

Ajmer prisoner ward ceiling plaster fell Photograph: (social)

Ajmer: अजमेर में एक दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल (जेएलएन) के कैदी वार्ड में अचानक छत का प्लास्टर गिरने से वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि प्लास्टर पुलिसकर्मी के पैरों के पास गिरा, जिससे किसी को चोट नहीं आई। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

Advertisment

ये है पूरी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात दोपहर में उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी कैदी वार्ड के बाहर सुरक्षा ड्यूटी पर बैठा था। अचानक छत से भारी मात्रा में प्लास्टर और कंकरीट का मलबा नीचे गिर पड़ा। आवाज सुनकर वार्ड में भर्ती कैदी भी चौंक गया और तुरंत जालीदार गेट तक आकर पुलिसकर्मी से पूछा, 'कहीं लगी तो नहीं?" पुलिसकर्मी ने मुस्कुराकर जवाब दिया, "नहीं, सब ठीक है', तो कैदी ने भी राहत की सांस ली। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह पूरी बातचीत देखी जा सकती है।

इससे साफ है कि अस्पताल का यह हिस्सा जर्जर हालत में है और किसी बड़े हादसे से पहले मरम्मत की सख्त जरूरत है। पुलिसकर्मी और कैदी दोनों ही इस घटना से सहमे नजर आए। चर्चा है कि छत का बाकी हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है, जिससे किसी की जान को खतरा हो सकता है।

बारिश से कहां-कहां हो रहा नुकसान

, जबकि एक अन्य घायल हो गया। रोडवेज बस स्टैंड पर शेड का हिस्सा गिरा, वहीं सुभाष उद्यान के पास मेरवाड़ाएस्टेट होटल की दीवार गिरने से एक सरकारी वाहन और सवारी टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। एक राहगीर मलबे में दब गया, जिसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सतर्कता बरतने की अपील

नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे मलबे को हटाने में जुट गई है। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होटल का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है। प्रशासन ने संबंधित इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई

Ajmer Ajmer News Ajmer news in hindi Rajasthan News hindi Rajasthan News state news state News in Hindi
Advertisment