झारखंड : सीसीएल माइंस में चाल धंसा, 4 की मौत, 6 गंभीर
बार-बार डरावने सपने आपके लिए हो सकते है हानिकारक, हो सकते हैं जल्दी बूढ़ें
IV ड्रिप क्या है? जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर आ जाता है निखार, जानिए इसकी कीमत
Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल! प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और रेखा की होगी वापसी
मराठी और महाराष्ट्र के हित के लिए हम और राज ठाकरे आगे भी साथ रहेंगे : उद्धव ठाकरे
दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के 'पंछी' को गोवा से किया गिरफ्तार
‘लव इन वियतनाम’ दो खूबसूरत संस्कृतियों को जोड़ने वाला पुल : शांतनु माहेश्वरी
Sanju Samson बने इस क्रिकेट लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए लगी कितने की बोली?
Delhi: दिल्ली में एक ही घर में मिले चार शव, पुलिस ने बताई क्या है वजह

राजस्थान में तीन सदस्य कमेटी सक्रिय, अजय माकन बोले- दोनों खेमों के MLA से करेंगे बात

कमेटी कैसे काम करेगी, इसकी प्रक्रिया पर चर्चा हुई है. किन-किन विधायकों को बुलाकर कैसे-कैसे सुनेगी शिकायतें, इस पर निर्णय हुआ है.

कमेटी कैसे काम करेगी, इसकी प्रक्रिया पर चर्चा हुई है. किन-किन विधायकों को बुलाकर कैसे-कैसे सुनेगी शिकायतें, इस पर निर्णय हुआ है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Ajay Makan

अजय माकन( Photo Credit : अजय माकन (फाइल फोटो))

राजस्थान में सियासी संकट टलने के बाद अब कांग्रेस द्वारा गठित तीन सदस्य कमेटी सक्रिय हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अजय माकन के प्रदेश प्रभारी पद ग्रहण करने के साथ ही कमेटी सक्रिय हो गई है. पदभार संभालते ही माकन ने अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है. कमेटी कैसे काम करेगी, इसकी प्रक्रिया पर चर्चा हुई है. किन-किन विधायकों को बुलाकर कैसे-कैसे सुनेगी शिकायतें, इस पर निर्णय हुआ है. राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम पर अजय माकन ने कहा कि हम दोनों खेमों के विधायकों से बात करेंगे और शिकायतें सुनेंगे. राहुल और प्रियंका गांधी पूरे प्रकरण को लेकर गंभीर है. इसी बीच खबर है कि जयपुर लौटने से पहले पायलट अहमद पटेल से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रिया के वकील का दावा, प्रियंका की बदतमीजी से बिगड़ गए थे सुशांत से उनके रिश्ते

अब बीजेपी में गुटबाजी का डर 

राजस्थान में कांग्रेस का सियासी संकट तो टल गया. लेकिन अब बीजेपी में गुटबाजी का डर सताने लगा है. भाजपा में गुटबाजी की आहट से केंद्रीय नेतृत्व सतर्क हो गया है. प्रदेश भाजपा के हर कदम पर आलाकमान की पूरी नजर रहेगी. प्रदेश नेताओं के हर मूवमेंट की पूरी मॉनिटरिंग होगी . गुटबाजी मसले पर कुछ पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रदेश में भाजपा कुछ संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी में है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट का राष्ट्रीय नेतृत्व अध्ययन कर चुका है. विधानसभा में 4 विधायकों की गैर हाजिरी पर भी रिपोर्ट तलब की है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बयान दिया है.

यह भी पढ़ें- सुशांत को मुश्किल हालात में छोड़कर क्यों गई रिया चक्रवर्ती, वकील विकास सिंह ने उठाए सवाल

4 विधायकों से 20 अगस्त को पूछ्ताछ होगी

उन्होंने कहा कि इस 4 विधायकों से 20 अगस्त को पूछ्ताछ होगी. वहीं दूसरी तरफ गहलोत कैबिनेट विस्तार का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. सियासी संकट के टलने के बाद इंतजार हो रहा है. तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के बाद ही विस्तार होगा. कमेटी की रिपोर्ट के बाद आलाकमान हरी झंडी देगा. गहलोत से विस्तृत चर्चा करने के बाद ही हरी झंडी मिलेगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजनैतिक नियुक्तियां भी होंगी. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 22 मंत्री हैं. ऐसे में 8 और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. अलबत्ता गहलोत और पायलट दोनों कैंप पांच-पांच मंत्रियों की मांग कर रहे हैं.

BJP congress बीजेपी rajasthan कांग्रेस राजस्थान
      
Advertisment