सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग बुझाने के लिये 2 हेलिकॉप्टर ने संभाला मोर्चा 

आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर सुबह 9 बजे अलवर के केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में उतरे.

आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर सुबह 9 बजे अलवर के केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में उतरे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
fire in forest

सरिस्का टाइगर रिजर्व में आग( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) की अकबरपुर रेंज के जंगल में लगी भीषण आग (Massive fire) पर काबू पाने के लिए वायु सेना (Air Force) के 2 हेलिकॉप्टर ने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के 2 हेलिकॉप्टर सुबह 9 बजे अलवर के केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में उतरे. इसके बाद दोनों हेलिकॉप्टर (Helicopter) सिलीसेढ़ झील से पानी एयरलिफ्ट कर सरिस्का में आग बुझाने में जुट गये. वायुसेना के अधिकारियों ने एडीएम सुनीता पंकज और सीसीएफ सरिस्का से आग के बारे में जानकारी ली और उसके बाद उड़ान भरकर रवाना हो गये. दोनों हेलिकॉप्टर सरिस्का आग प्रभावित क्षेत्र में आग बुझाने के लिए कई राउंड कर चुके हैं.

Advertisment

वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर उत्तरप्रदेश के सरसावा और दूसरा राजस्थान के जोधपुर से आया है. हेलिकॉप्टर एक राउंड में साढ़े तीन हजार लीटर पानी एअरलिफ्ट कर ले जा रहे हैं. हेलिकॉप्टर में फ्यूल भरने के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की गई हैं. आग सरिस्का के अकबरपुर रेंज के पृथ्वीपुरा और बालेटा इलाके में लगी है. यह आग बेकाबू होकर काफी लंबे चौड़े क्षेत्र में फैल चुकी है.

यह भी पढ़ें : देश प्रेम, ईमानदारी और इंसानियत...AAP विचारधारा के तीन स्तंभ: केजरीवाल

सीसीएफ सरिस्का आरएन मीणा ने बताया की सरिस्का के पृथ्वीपुर इलाके में 27 मार्च को आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद लगातार आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब यह आग 8 से 10 किलोमीटर के एरिया में फैल चुकी है. इसलिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर मंगाए गए हैं. उनसे आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मीणा ने बताया कि इसके अलावा ढाई सौ से अधिक फॉरेस्ट कर्मचारी और ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. सरिस्का के जंगल में आग प्रभावित इलाके में बाघिन एसटी-17 और उसके शावक भी घूम रहे हैं. उनको बचाया जा रहा हैं. एडीएम सिटी सुनीता पंकज सिंह ने बताया कि सरिस्का प्रशासन ने आग भड़कने के बाद हेलिकॉप्टर और सेना की मदद मांगी थी. इसके बाद सेना के दो हेलीकॉप्टर मंगवाये गए हैं. वे आग बुझाने में जुटे हुये हैं. सरिस्का में आग से बाघ और अन्य जीवों को बचाने का सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

massive fire Sariska Tiger Reserve Air Force Helicopter
Advertisment