पायलट कैंप के विधायक ने दी चुनौती- गहलोत प्रतिबंध हटाए फिर देखें उनके कितने MLA हमारे पास आते हैं

स बयान को लेकर पायलट कैंप के एक विधायक हेमाराज चौधरी ने कहा कि ये बयान गलत है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हताशा है, इसलिए दिलासा दिलाने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है

स बयान को लेकर पायलट कैंप के एक विधायक हेमाराज चौधरी ने कहा कि ये बयान गलत है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हताशा है, इसलिए दिलासा दिलाने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
hemaram

पायलट कैंप के विधायक ने कहा-गहलोत गुट के 10-15 विधायक हमारे संपर्क में( Photo Credit : ANI)

राजस्थान में सियासी घमासान थम नहीं रहा है. सचिन पायलट खेमे में से तीन विधायकों को लेकर कांग्रेस का बयान आया है कि वो उनके संपर्क में हैं और वो गहलोत के साथ आना चाहते हैं. इस बयान को लेकर पायलट कैंप के एक विधायक हेमाराज चौधरी ने कहा कि ये बयान गलत है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में हताशा है, इसलिए दिलासा दिलाने के लिए रणदीप सुरजेवाला ने इस तरह का बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि गहलोत गुट के 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. 

Advertisment

दरअसल,  सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट (Sachin pilot) के गुट के तीन विधायक उसके संपर्क में हैं और जल्दी ही होटल पहुंच जाएंगे. सुरजेवाला ने कहा है कि तीनों ही विधायक 48 घंटे के अंदर होटल फेयर माउंट पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे विधायक होटल फेयर माउंट में ही ठहरे हैं.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान संकट: राज्‍यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की दी अनुमति, लेकिन माननी होंगी ये शर्तें

इस बयान पर पायलट कैंप के विधायक हेमाराम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत कैंप के विधायक है हताशा में इसलिए उन्हें दिलासा देने के लिए दिया सुरजेवाला ने ऐसा बयान दिया.

इसके साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि गहलोत अपने विधायकों के लिए 2 दिन बाड़ेबंदी हटाए. फिर देखें वहां से कितने विधायक हमारे पास आते हैं.

और पढ़ें:राम मंदिर का भूमि पूजन अयोध्या में करेंगे पीएम मोदी, दर्द हो रहा बांग्लादेश के पेट में

इसके साथ ही उन्होंने यहा भी कि अशोक गहलोत कैंप से 10-15 विधायक उनके संपर्क में हैं. वो कह रहे हैं कि जैसे ही आजाद होंगे वो हमारी तरफ आ जाएंगे. अगर गहलोत प्रतिबंध हटाते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक उनके पक्ष में हैं.

Source : News Nation Bureau

sachin-pilot rajsthan Gehlot government hemaram choudhary
      
Advertisment