हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही : प्रियंका गांधी ने जताया दुख, कहा- मन बहुत व्यथित है
'आओ सनम, जाओ सनम' की तर्ज पर विपक्ष, बिहार में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर जीवेश मिश्रा
क्या पपीता खाने से जल्दी आ जाते हैं Periods? जानिए कुछ ऐसी बातें जो हर किसी को पता होनी चाहिए
जितेंद्र आव्हाड ने दी नितेश राणे को चुनौती, हिम्मत है तो भिंडी बाजार जाकर बोलें
क्या कल कुछ बड़ा होना वाला है...क्यों डरा रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
गीता, जावेद और जायद : तीन चेहरे लेकिन हुनर सबका खास
डीजीसीए की फटकार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में चूक स्वीकार की
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा
IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा

लुधियाना में बोले शाह- पंजाब में नहीं चलाना कॉमेडी शो, यहां की सुरक्षा है अहम

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 12.30 बजे एटा में रैली करेंगे जबकि 1.10 बजे फर्रूखाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. औरैया और दिबियापुर में भी उनकी जनसभा है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 12.30 बजे एटा में रैली करेंगे जबकि 1.10 बजे फर्रूखाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. औरैया और दिबियापुर में भी उनकी जनसभा है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Amit Shah

Amit Shah ( Photo Credit : Twitter)

Assembly Election 2022 : उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों और गोवा की 40 सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. इस बीच रविवार को कई दिग्गज अपनी-अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. जहां यूपी में योगी आदित्यनाथ एटा, फर्रूखाबाद, औरैया और दिबियापुर में जनसभा करने पहुंचेंगे वहीं अखिलेश यादव हाथरस, एटा और फिरोजाबाद रैली करेंगे. वहीं पंजाब में भी चुनावी सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को तेज कर दिया है. आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज पंजाब दौरे पर होंगी. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर में रोड शो और रैली करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : TMC में आंतरिक कलह के बीच ममता का बड़ा कदम, नई वर्किंग कमेटी का ऐलान

रविवार का दिन पंजाब के लिए काफी अहम दिन है. आज कई दिग्गज पंजाब पहुंचकर अपनी-अपनी पार्टी के लिए रैली करते नजर आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे. वह लुधियाना में दोपहर 12.15 जनता के बीच अपनी बात रखने और वोट देने की अपील करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 पर शाह पटियाला पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम के 5.30 बजे शाह अमृतसर पहुंचेंगे और जनसभा में शामिल होंगे.

राजनाथ भी होंगे चुनावी प्रचार का हिस्सा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पंजाब में होने वाले चुनावी प्रचार का हिस्सा होंगे. वह बाराबंकी और रायबरेली के लोगों से बातचीत करेंगे. वह दोपहर के तीन बजे जगतपुर थाना क्षेत्र के करौती मैदान में BJP प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर के 12.20 बजे रामनगर,  2.00 बजे हैदरगढ़ और 3.35 बजे ऊंचाहार में जनसभा करेंगे. 

एटा में अखिलेश-योगी की टक्कर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 12.30 बजे एटा में रैली करेंगे जबकि 1.10 बजे फर्रूखाबाद में जनता को संबोधित करेंगे. औरैया और दिबियापुर में भी उनकी जनसभा है. वह दिबियापुर में 3.30 बजे पहुंचेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद दौरा आज तीसरे चरण के तहत होने वाले मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. वह आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हाथरस के लिए रवाना होंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शाम तक कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में भी चुनावी जनसंपर्क करेंगे. इसके बाद  देर शाम तक वह लखनऊ वापस आएंगे.

आज पंजाब दौरे पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज पंजाब दौरे पर होंगी. इस दौरान वो प्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका आज कोटकपुरा, डेराबस्सी और धुरी, इन तीन जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.
  
अमृतसर में रोड शो करेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में रोड शो और रैली करेंगे. केजरीवाल सात दिन के पंजाब दौरे पर हैं. आज सुबह दस बजे केजरीवाल अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसके बाद अपने प्रत्याशी के लिए अमृतसर की विधानसभाओं में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे. फिर कुछ जनसभाओं का संबोधन करने का भी कार्यक्रम है.

BJP congress amit shah arvind kejriwal AAP punjab-election-2022 priyanka-gandhi पंजाब अरविंद केजरीवाल प्रियंका गांधी गृहमंत्री अमित शाह punjab election punjab election news election news in punjab
      
Advertisment