कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सरकार की गलत नीतियों के पंजाब की ये हालतः भगवंत मान

सांसद भगवंत मान ने कहा कि, कैप्टन सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण पंजाब का उद्योग दूसरे राज्यों की ओर कर रहा है पलायन

author-image
Ritika Shree
New Update
Bhagwant Mann

Bhagwant Maan( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और सांसद भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब के उद्योग दूसरे राज्यों की ओर जा रहे हैं, क्योंकि कैप्टन सरकार उद्योगों को बिजली और अन्य सुविधाएं प्रदान करने में फेल हुई है. राज्यों में पहले बादलों के 10 साल के राज में वसूले जाते अलग अलग तरह के गुंडा टैक्सों से उद्योगपति और व्यापारी परेशान हो रहे थे और अब कैप्टन की कांग्रेस सरकार भी बादलों के रास्ते पर चल रही है. इस कारण उद्योगपति और व्यापारी परेशान हो रहे हैं और वह अपने उद्योग पंजाब में उत्तर प्रदेश में ले कर जाने का फैसला किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेः ...तो क्या अब AAP की पिच पर उतरेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, खिलाड़ी ने दिए कुछ ऐसे संकेत

मान ने कहा कि पंजाब के स्टील पार्टस, डाइंग यूनिट, यार्न, साइकिल पार्टस, टेक्सटाइल आदि समेत 50 से ज़्यादा उद्योग मालिकों ने उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है और इसके बदले 24 घंटे बिजली की निर्विघ्न सप्लाई समेत अलग अलग जिलों में ज़मीन प्राप्ति की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार उद्योगों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई और अन्य सुविधा देने में नाकाम रही है. इस लिए उद्योगपतियों की तरफ से अपने कारोबार के लिए परिवर्तिनी प्रबंधों और स्थानों की तलाश की जा रही है. ऐसा होने से पंजाब का खजाना खत्म होने की कगार पहुंच जायेगा.

यह भी पढ़ेः पंजाब सरकार ने उद्योगों पर लगाए गए सभी बिजली नियामक प्रतिबंधों को लिया वापस

कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर कोई भी वायदा पूरा न करने का दोष लगाते भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन ने उद्योगों को 5 रुपए प्रति यूनिट दर पर बिजली देने का वायदा करके देश भर से महंगी बिजली पंजाब के उद्योगों को दी है. इस के साथ ही कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साशन में छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, किसानों और उद्योगपतियों को भारी वित्तीय और प्रशासनिक समस्याओं का सामना पड़ रहा है. मान ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साढ़े चार सालों के राज दौरान पंजाब में कोई औद्योगिक क्रांति नहीं हुई, बल्कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब वासियों और उद्योगपतियों कारोबारियों को नजर अंदाज किया जा रहा है. इस के साथ पंजाब के खजाने को घाटा होने के साथ साथ मजदूर भी बेरोजग़ार हो रहे हैं. आप नेता मान ने आगे कहा कि सत्ताधारी कैप्टन सरकार और पिछली बादल सरकार की नाकामी के कारण पंजाब की बड़ी और छोटे उद्योग इकाईयां अब उत्तर प्रदेश में जा रही हैं. उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि बिजली की कमी होने के कारण उद्योगों को हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई की जाए और उद्योगों को पंजाब से बाहर जाने से रोकने के लिए उचित नीति बनाई जाए.

HIGHLIGHTS

  • मान ने कहा कि कैप्टन के साढ़े चार सालों के राज दौरान पंजाब में कोई औद्योगिक क्रांति नहीं हुई
  • सरकार उद्योगों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई और अन्य सुविधा देने में नाकाम रही है
  • उद्योगों को पंजाब से बाहर जाने से रोकने के लिए उचित नीति बनाई जाए

Source : News Nation Bureau

congress aam aadmi party punjab Punjab Politics Bhagwant Maan captain-amarinder-singh
      
Advertisment