/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/12/untitled-63.jpg)
Captain Amarinder Singh( Photo Credit : ANI)
पंजाब में जारी बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य भर के उद्योगों पर लगाए गए सभी बिजली नियामक प्रतिबंधों (power regulatory restrictions) को तत्काल वापस लेने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से मिली जानकारी के अनुसार यह कदम मानसून (monsoon) में देरी और कृषि और घरेलू क्षेत्रों की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि से उत्पन्न बिजली संकट को पूरा करने के लिए उठाया गया है. आपको बता दें कि पंजाब में जारी बिजली संकट को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ था. बिजली संकट को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह जहां विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए थे, वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उन पर जमकर निशाना साधा था.
Punjab CM Captain Amarinder Singh orders the immediate withdrawal of all power regulatory restrictions that were imposed on industries across the state to meet the power crisis triggered by delayed monsoon & unprecedented surge in demand from agricultural & domestic sectors: CMO pic.twitter.com/5F2SRJ6IEi
— ANI (@ANI) July 12, 2021
Source : News Nation Bureau