Advertisment

16 मार्च को भगत सिंह के गांव में भगवंत मान का शपथ ग्रहण,समारोह पर होाग मोटा खर्च

शहीद भगत सिंह नगर या नवांशहर स्थित भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को दोपहर 12 बजे भगवंत मान की ताजपोशी की जाएगी.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Bhagwant Maan

भगवंत मान( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत ने कई रिकॉर्ड बनाए. अब पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की कोशिश में है. AAP के नेता भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ शहीद-ए-आजम भागत सिंह के पैतृक गांव नवां शहर के खटकड़ कलां गांव में लेने जा रहे हैं. 16 मार्च को पंजाब में आप (Aap in Punjab) की सरकार बनने जा रही है. इसके लिए खटकड़ कला में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.  भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह आम नहीं बल्कि काफी खास होने जा रहा है. पंजाब सरकार इस समारोह पर मोटा खर्च करने जा रही हैं. इस समारोह पर कुल 2 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

शहीद भगत सिंह नगर या नवांशहर स्थित भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को दोपहर 12 बजे भगवंत मान की ताजपोशी की जाएगी. पंजाब सरकार की ओर से तय किए गए बजट के अनुसार सिर्फ गांव में भगवंत मान (Bhagwant Mann) के शपथ ग्रहण में कुल 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे. शहीद स्मारक के पीछे 13 एकड़ जमीन पर करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की जा रही है. स्मारक की संपत्ति की 6.5 एकड़ जमीन पर पंडाल बनाया जा रहा है. इसके आसपास की जमीन पर समारोह की अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं की जा रही हैं. इसके अलावा मेमोरियल की बाउंड्री दीवार पर गेट भी लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: यूपी के कार्यवाहक CM योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से ​की मुलाकात

इसके अलावा पंजाब सरकार ने 15 लाख रुपये सभी 92 आप विधायकों की 13 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित अृमतसर (Amritsar) विजिट के लिए तय किए हैं. जिसमें कि ये सभी विधायक और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) भी अमृतसर में हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर जाना शामिल है.

इसके अलावा पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 42 लाख रुपये सभी 21 जिलों के लिए दो दो लाख तय करते हुए ट्रास्‍पोर्ट डिपार्टमेंट (Transport Department) के लिए रखे हैं. ताकि इन सभी जिलों से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण समारोह स्‍थल यानि भगत सिंह के पैतृक गांव ले जाया जा सके.

Raghav Chaddha AAP in Punjab arvind kejriwal Bhagwant Mann
Advertisment
Advertisment
Advertisment