अभी अभी आई बड़ी खबर, चुनाव के बीच इस दिग्गज नेता ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Punjab Election: पंजाब के दिग्गज नेता सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले 16 साल से वे इस पद पर पदस्थ थे.

Punjab Election: पंजाब के दिग्गज नेता सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले 16 साल से वे इस पद पर पदस्थ थे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sukhbir Singh Badal Resigns as Shiromani Akali Dal President

Sukhbir Singh Badal

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की वर्किंग कमेटी को उन्होंने इस्तीफा सौंपा है. बादल ने उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया, जिन्होंने उन पर विश्वास जताया और पूरे कार्यकाल के दौरान दिल से उनका समर्थन और सहयोग किया. 

Advertisment

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता खोलने के लिए पार्टी की कार्यसमिति को अपना अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने उन सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिसने उनके नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया और उनका समर्थन किया. 

18 नवंबर को पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक

2008 में बने थे अध्यक्ष

साल 2008 में सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल का जिम्मा संभाला था. बादल ने 16 साल और दो माह तक शिअद के अध्यक्ष के रूप में काम किया. सुखबीर सिंह बादल से पहले प्रकाश सिंह बादल के पास पार्टी की कमान थी. प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल के पिता हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ट्रेन में 15 वाली पानी की बोटल के लिए कोई 20 रुपये मांगे तो…जानें ऐसे में क्या कर सकते हैं आप

उपचुनाव से पहले लिया फैसला

पार्टी अध्यक्ष के पद से सुखबीर सिंह बादल ने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया, जब 20 नवंबर को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. उनके इस्तीफे के बाद यह देखना मजेदार होगा कि शिरोमणि अकाली दल का नया अध्यक्ष कौन बनेगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुनार, नाई, लौहार सहित 18 व्यवायों से जुड़े लोगों के लिए सराकर की खास स्कीम, ट्रेनिंग-पैसे-लोन हर चीज की मिलती है सुविधा

      
Advertisment