पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत के अवसर पर तीन दिवसीय आध्यात्मिक समागम आयोजित किया जा रहा है. इसमें कीर्तन, प्रदर्शनी और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है.
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहादत को समर्पित तीन दिवसीय भव्य समागम शुरू हुआ है. यह आयोजन आज यानी 23 नवंबर से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक चलेगा. इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे. इस बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. तो आइए नजर डालते हैं उनके मुख्य बातों पर.
आम लोगों के लिए लगे हेल्थ कैंप
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह से खास बातचीत में हमने उनसे पूछा कि बतौर मिनिस्टर आप कार्यरत हैं और आज यहां बतौर डॉक्टर और बतौर सेवादार मौजूद है तो उन्होंने इसे अपने सौभाग्य की बात बताया है और उन्होंने बताया कि किस तरीके से पूरे परिसर में तमाम जो व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य को लेकर और जो छोटी-मोटी बीमारियां जैसे शुगर बीपी और तमाम चीज अगर किसी का ऊपर नीचे हो रहा है तो वह तमाम दवाइयां उन तमाम ‘आम आदमी क्लीनिक’ जो है वह खास तौर पर बनाए गए हैं वहां पर अवेलेबल है और अगर कोई बड़ी दिक्कत आती है तो उसके लिए भी हर रोग के माहिर डाक्टर जो स्पेशलिस्ट हैं वह यहां पर मौजूद हैं. रूपनगर से लेकर श्री आनंदपुर साहब तक जो हॉस्पिटल है वहां पर भी पूरी व्यवस्था है और lens का कैंप लगाया गया है तो निशुल्क आप आई चेकअप करा सकते हैं. हेल्थ चेकअप करा सकते हैं अगर कोई बड़ी बीमारी है तो उसे लेकर भी डॉक्टर की पूरी टीम वहां पर मौजूद है, स्पेशलिस्ट है जो आपका इलाज कर सकते हैं. इंतजाम को लेकर उनसे बातचीत हुई है और इसके अलावा गुरु साहब की शिक्षाओं को लेकर शहादत के बारे में उन्होंने जिक्र किया है सरकार की तरफ से क्या कुछ व्यवस्थाएं की गई है उसका जिक्र करते हुए बताया है कि कितना टीम्स यहां पर इंस्टॉल है एक बड़ी गिनती में हजारों की गिनती में डॉक्टर हैं जो पूरे परिसर में है और वह भी संतों के इलाज के लिए निशुल्क सेवा दे रहे हैं.
लोगों को जागरुक करने के लिए लगा एग्जीबिशन
विरासत ए खालसा में गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन यहां पर इंतजाम किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया है इसमें डिजिटल स्क्रीन के जरिए और कुछ मॉडल के जरिए गुरु साहब के जीवन से लेकर उनकी आध्यात्मिक की यात्रा और उनकी शहादत और उनके अंतिम संस्कार को दर्शाया गया है. उनकी जीवनी से शिक्षा लेते हुए यहां पर उनके पूरे जीवन काल को रिप्रेजेंट किया गया है. उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह जी की जो शहादत है उसे दर्शाया गया है.
इस एग्जीबिशन में 12 इंस्टालेशन, 12 स्टेज लगाई गई है और इन 12 स्टेज में अलग-अलग कर QR कोड है. जैसे पहले इंस्टॉलेशन में उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और फिर अन्य स्टेज उनका आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर गुरु साहब का श्री आनंदपुर साहब में आना उसको लेकर और जो आखिर में इंस्टॉलेशन है उसमें आप स्कैन करेंगे तो लाइट एंड साउंड शो है वह आप पूरा देख सकते हैं. घर बैठे उसकी QR कोड को अगर कोई भी स्कैन करेगा अपनी टीवी स्क्रीन से भी तो भी वह घर बैठे ही इस ड्रोन शो का पूरा आनंद ले सकता है.
यह भी पढ़ें- श्री आनंदपुर साहिब में 25 नवंबर को होगा भव्य ड्रोन शो, पंजाब सरकार शुरू करेगी राज्यव्यापी रक्तदान अभियान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us