/newsnation/media/media_files/2025/11/22/punjab-government-for-blood-donation-2025-11-22-16-31-08.jpg)
Punjab Government News
Chandigarh: श्री आनंदपुर साहिब में 23 नवंबर से शुरू हुआ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का भव्य समागम पूरे पंजाब में श्रद्धा और भक्ति का एक अनोखा माहौल बना रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का समापन 25 नवंबर को होगा, जिसके लिए पंजाब सरकार ने विशेष कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न सिर्फ आध्यात्मिक वातावरण बनाना है, बल्कि मानव सेवा, पर्यावरण संरक्षण और “सरबत दा भला” की सिख परंपरा को नई दिशा देना भी है.
कब होगा साहिब का भोग
25 नवंबर की सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में अखंड पाठ साहिब का भोग किया जाएगा. यह भोग तीन दिन से चल रही निरंतर अरदास का पवित्र समापन होगा, जो गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी को समर्पित है. इस पल का महत्व सिख इतिहास में बेहद गहरा माना जाता है, इसलिए भक्तों में खास उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव देखा जा रहा है.
शुरू होगा राजव्यापी रक्तदान
इसके बाद पूरे पंजाब में राज्यव्यापी रक्तदान अभियान शुरू होगा. गुरु साहिबान की शिक्षा मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानती है, और इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए यह अभियान आयोजित किया जा रहा है. पंजाब सरकार उम्मीद कर रही है कि हजारों लोग इस दिन रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करेंगे.
पर्यावरण को बचाने और गुरु साहिबान के प्रकृति प्रेम के संदेश को आगे ले जाने के लिए राज्य में 3.50 लाख पौधे लगाने का विशाल कार्यक्रम होगा. यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से जोड़ने का संकल्प है.
दिनभर चलेंगे ये कार्यक्रम
दिनभर गुरबानी कीर्तन, आध्यात्मिक सभाओं और “सरबत दा भला एकता केंद्र” जैसे कार्यक्रम वातावरण को और पवित्र बनाएंगे. इसी क्रम में राज्यव्यापी अंगदान प्रतिज्ञा अभियान भी रखा गया है, जो समाज को जीवन दान की महानता का संदेश देता है.
शाम को विरासत-ए-खालसा में भव्य ड्रोन शो के साथ समागम का समापन होगा. यह शो रोशनी, तकनीक और परंपरा का ऐसा संगम होगा जो गुरु साहिब की शहादत और खालसा पंथ की गौरवशाली विरासत को आधुनिक रूप में पेश करेगा. पंजाब सरकार के इन प्रयासों ने इस पूरे समागम को सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता, सेवा, इतिहास और प्रकृति से जुड़े एक ऐतिहासिक पर्व में बदल दिया है.
यह भी पढ़ें: Punjab में होने वाला है 350वें शहीदी दिवस पर भव्य समारोह, तीन दिन श्रद्धा, संस्कृति और इतिहास का अद्भुत संगम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us