पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में नाम आने पर गायक मनकीरत औलख ने दी ये सफाई

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. इस बीच हर दिन इस हत्या से किसी न किसी को जोड़ने का खेल चल रहा है. अब इस संबध में सोशल मीडिया पर कुछ लोग पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. इस बीच हर दिन इस हत्या से किसी न किसी को जोड़ने का खेल चल रहा है. अब इस संबध में सोशल मीडिया पर कुछ लोग पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
SIDDHU MOOSEWALA

मूसेवाला की हत्या में नाम आने पर गायक मनकीरत औलख ने दी ये सफाई( Photo Credit : News Nation)

पंजाबी गायक मूसेवाला (Siddhu Moosewala )की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है. इस बीच हर दिन इस हत्या से किसी न किसी को जोड़ने का खेल चल रहा है. अब इस संबध में सोशल मीडिया पर कुछ लोग पंजाबी गायक मनकीरत औलख को मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच गायक मनकीरत औलख ने ट्वीट कर इस मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने लिखा है कि अपने समाज और मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि किसी मामले की तह तक जाए बिना किसी को गुनहगार मत बनाओ. 

Advertisment

एक साल से धमकियां मिलने की बात कही
मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप झेल रहे मनकरीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करके कहा कि मेरे बारे में चाहे जो कुछ कहा जाए, लेकिन मैं किसी मां से उसका बेटा छीनने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. इसके साथ ही औलख ने मूसेवाला की मां के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से मुझे लगातार धमकियां मिल रही है, इतने संवेदनशील माहौल में जीना मानसिक और शारीरिक रूप से सामान्य नहीं है. 

ये भी पढ़ः Weather Update: देश में कहीं लू तो कहीं झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य का हाल

मामले की तह तक जाए बिना किसी को घसीटना गलत
उन्होंने मैंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे माहौल से दूर कर लिया है. इसमें क्या गलत है.  इससे आगे मनकीरत औलख ने लिखा कि मैं अपने समाज और मीडिया से अपील करना चाहता हूं कि किसी मामले की तह तक जाए बिना किसी को गुनहगार मत नहीं बनाएं. 

HIGHLIGHTS

  • पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या के बाद चल रही ही है जांच
  • हर दिन नए शख्स और संगठन से जुड़ी आती हैं खबरें 
  • आरोप लगने के बाद मनकीरत ने वीडियो शेयर कर दी सफाई
Moosewala
      
Advertisment