श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं के लिए भव्य टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है. इसमें 10,000 से अधिक लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.
Punjab News:पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में अगले कुछ दिनों तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां गुरु साहिब की याद में आयोजित समागमों के दौरान हजारों लोग शामिल होंगे. इसी वजह से सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के रहने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है.
10 हजार लोगों के ठहरने का इंतजाम
आपको बता दें कि पूरे क्षेत्र में 81 एकड़ जगह में तीन टेंट सिटी बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 10,000 लोगों के रहने की सुविधा है. हर टेंट सिटी को बहुत ही सुंदर और सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है. यहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है और हर जगह गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग डस्टबिन लगाए गए हैं.
हर टेंट को नंबर दिया गया है ताकि लोग आसानी से अपना टेंट ढूंढ सकें. एक टेंट में चार लोगों के रहने की व्यवस्था है. यहां आरामदायक बिस्तर, कंबल और कुर्सियों की सुविधा दी गई है. परिवारों और समूहों के लिए डॉर्मेट्री भी बनाई गई हैं, जहां अधिक लोग ठहर सकते हैं.
सारी सुविधाओं से लैस है टेंट सिटी
जानकारी के मुताबिक, हर टेंट में बिजली, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और ड्रेसिंग टेबल भी हैं. ठंड को ध्यान में रखते हुए वॉशरूम में गीजर लगाए गए हैं ताकि लोगों को गर्म पानी मिल सके. साथ ही हैंडवॉश, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश और पानी के लिए वॉटर कूलर जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
इन टेंट सिटीज में हर सुविधा एक होटल जैसे आराम का अनुभव देती है. यहां रहने वाले श्रद्धालु शांति से रात बिता सकते हैं और सुबह उठकर समागमों में शामिल होकर गुरु साहिब की शिक्षाओं को याद कर सकते हैं. यहां की व्यवस्था इस बात का उदाहरण है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मान को सर्वोपरि रखा गया है.
यह भी पढ़ें- Shri Guru Tegh Bahadur Ji के 350वें शहीदी दिवस पर लेजर शो का हुआ आयोजन, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें- Shaheedi Diwas: Shri Guru Tegh Bahadur Ji के 350वें शहीदी दिवस पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us