पंजाब में आयोजित लाइट एंड साउंड शो में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को बेहद प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया. संगत ने रोशनी, ड्रोन और ध्वनि के माध्यम से उनके जीवन और शिक्षाओं को समझा.
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित लाइट एंड साउंड शो ने सभी लोगों का दिल जीत लिया. इस शो का आयोजन ‘हिंद दी चादर’ और ‘हिंद की चादर’ के नाम से किया गया. शो में ड्रोन, रोशनी और ध्वनि के माध्यम से गुरु तेज बहादुर जी के बलिदान, उनकी शिक्षा और उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को दिखाया गया.
अंत में, यह कार्यक्रम सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि आत्मा को छूने वाला अनुभव साबित हुआ, जिसने सभी को गर्व, प्रेरणा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.
लोगों को जागरुक करने के लिए लगा एग्जीबिशन
आपको बता दें कि विरासत-ए-खालसा में गुरु साहब के जीवन पर आधारित एक एग्जीबिशन का भी इंतजाम किया गया है. इसका उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया है. इसमें डिजिटल स्क्रीन के जरिए और कुछ मॉडल के जरिए गुरु साहब के जीवन से लेकर उनकी आध्यात्मिक की यात्रा और उनकी शहादत और उनके अंतिम संस्कार को दर्शाया गया है. उनकी जीवनी से शिक्षा लेते हुए यहां पर उनके पूरे जीवन काल को रिप्रेजेंट किया गया है. उनके जन्म से लेकर उनकी शादी तक और आध्यात्मिक का जो जीवन रहा है जो उन्होंने यात्राएं की हैं. फिर जो भाई मतिदास, भाई सती दास और भाई दयाल सिंह जी की जो शहादत है उसे दर्शाया गया है.
यह भी पढ़ें- Shaheedi Diwas: Shri Guru Tegh Bahadur Ji के 350वें शहीदी दिवस पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- Guru Tegh Bahadur Sahib Ji की जीवनी को Exhibition के जरिए दिखाया गया, देखिए वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us