पंजाब पुलिस के रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल ने की आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

पटियाला में सेवानिवृत्त आईजी अमर सिंह चहल ने अपने लाइसेंसी हथियार से आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पटियाला में सेवानिवृत्त आईजी अमर सिंह चहल ने अपने लाइसेंसी हथियार से आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Retired IG Amar Singh Chahal

रिटायर्ड आईजी अमर सिंह चहल Photograph: (X)

पंजाब के पटियाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सेवानिवृत्त आईजी अमर सिंह चहल ने आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि गोली उनकी छाती में लगी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisment

स्थिति काफी है नाजुक

घटना उस समय हुई, जब अमर सिंह चहल अपने पटियाला स्थित आवास पर मौजूद थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मदद से उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

घटना स्थल पर बरामद हुआ सुसाइड नोट

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि, उस सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसकी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के प्रयास के पीछे क्या कारण रहे. क्या यह किसी निजी परेशानी का मामला है या फिर किसी अन्य दबाव से जुड़ा हुआ है. 

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी ठोस वजह की पुष्टि नहीं की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सही तस्वीर सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज! नीतीश सरकार के इस प्रयास से बुजुर्गों को भी राहत

Advertisment