/newsnation/media/media_files/2025/09/28/cm-nitish-kumar-at-vaishali-2025-09-28-10-43-23.jpg)
CM Nitish Kumar Photograph: (File photo)
Bihar News: बिहार में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लगातार मजबूत होती जा रही है. सरकार की सक्रिय पहल और योजनाबद्ध तरीके से किए गए काम का असर यह है कि अब तक राज्य के 1.68 करोड़ परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं. इन परिवारों के 4.13 करोड़ से अधिक सदस्यों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
कितनी लाभकारी है ये योजना
आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थियों को देशभर में सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. इससे गंभीर बीमारियों के इलाज में गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है. इलाज के लिए अब न तो कर्ज लेने की मजबूरी रही और न ही जमीन-जायदाद बेचने जैसी स्थिति.
बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के आंकड़ों के मुताबिक, योजना के तहत अब तक 27.60 लाख से ज्यादा मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है. इन पर कुल 3941.22 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है, जो पूरी तरह नि:शुल्क उपचार के रूप में दी गई है. यह इलाज बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों के अस्पतालों में भी कैशलेस और पेपरलेस व्यवस्था के तहत हुआ है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये खास सुविधा
वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की सुविधा शुरू की है. इसके तहत अब तक 3.61 लाख पात्र बुजुर्गों को कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इससे बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों के इलाज में सीधा लाभ मिल रहा है.
बिहार में कितने अस्पताल सूचीबद्ध
अस्पताल नेटवर्क की बात करें तो फिलहाल बिहार में आयुष्मान भारत योजना के तहत 433 सरकारी और 725 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं. इस तरह कुल 1138 अस्पतालों का नेटवर्क तैयार किया गया है. इससे गांव से लेकर शहर तक मरीजों को इलाज के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं.
सरकार का है ये लक्ष्य
स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय में और ज्यादा परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा. सरकार का लक्ष्य बिहार में सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत करना है, ताकि कोई भी जरूरतमंद इलाज से वंचित न रहे.
यह भी पढ़ें: Bihar School Timing Change: बिहार में सर्दियों के चलते देखिए स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us