/newsnation/media/media_files/2025/12/18/punjab-cm-bhagwant-mann-2025-12-18-20-49-07.jpg)
Punjab CM Bhagwant Mann Photograph: (NN)
Punjab News: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में पार्टी ने करीब 70 फीसदी सीटों पर कब्जा कर लिया है. नतीजों से साफ है कि ग्रामीण इलाकों में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों को जनता का मजबूत समर्थन मिला है.
जीत पर क्या बोले केजरीवाल
चुनाव परिणाम आने के बाद मोहाली में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जीत सरकार के कामों पर जनता की मुहर है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने जिला परिषद की 250 और ब्लॉक समितियों की 1800 से ज्यादा सीटें जीती हैं.
25 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पहली बार 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई हुई है और 25 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही बिना रिश्वत और सिफारिश के 55 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं.
किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ
केजरीवाल ने आगे बताया कि किसानों को अब दिन में 8 घंटे बिजली मिल रही है और 90 फीसदी से ज्यादा परिवारों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जा रहा है. आजादी के 75 साल बाद पहली बार किसानों के खेतों तक नहर का पानी पहुंचा है. राज्य में 43 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव
केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़े बदलाव हुए हैं. राज्य में करीब एक हजार मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जहां लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. जनवरी से हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने की प्रक्रिया शुरू होगी.
पूरी पारदर्शइता से हुए चुनाव
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह चुनाव सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड है. उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ हुए, जिसकी वजह से कई सीटों पर बहुत कम वोटों के अंतर से जीत-हार हुई. उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी विकास के मुद्दों पर ही जनता के बीच जाएगी और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की साख, जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में ‘आप’ को प्रचंड जनादेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us