Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की साख, जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में ‘आप’ को प्रचंड जनादेश

Punjab: पंजाब की जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. आप प्रदेशाध्यक्ष ने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया है. पढे़ं पूरी खबर...

Punjab: पंजाब की जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. आप प्रदेशाध्यक्ष ने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया है. पढे़ं पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bhagwant mann

Bhagwant Mann

Punjab: पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी जनादेश मिला, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने प्रदेशवासियों का आभार जताया. उन्होंने इस प्रचंड जीत को आप सरकार की जनहितारी नीतियों, पारदर्शी कार्यशैली पर जनता की मुहर कहा.  

Advertisment

प्रदेशाध्यक्ष ने प्रशासन को बधाई

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में अमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को हुआ मतदान पिछले कुछ वर्षों में हुआ सबसे निष्पक्ष और व्यवस्थित स्थानीय निकाय चुनावों में से एक है. उन्होंने पंजाब के वोटरों, चुनाव कर्मी और प्रशासन को बधाई दी. 

अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान को दी बधाई

अमन ने कहा, नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनादेश साफ होता जा रहा है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पार्टी के नेतृत्व, विधायकों, उम्मीदवारों और खासतौर पर जमीनी स्तर पर काम करने वाले वालंटियर्स को इस जीत के लिए बधाई दी.

क्या बोले प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा

मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

punjab
Advertisment