पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि राज्य सरकार सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. चंडीगढ़ में सेमीकंडक्टर क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में निवेश और विकास की संभावनाओं पर चर्चा की.
हर क्षेत्र में भारी डिमांड
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर चिप्स आज हर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और यह तकनीक स्वास्थ्य, दूरसंचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमोबाइल, डाटा सेंटर्स जैसे कई क्षेत्रों में क्रांति ला रही है. उन्होंने बताया कि यह उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था में हर साल करीब 20 से 23 प्रतिशत का योगदान दे रहा है.
बन रहे हैं सेमीकंडर पार्क
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेजी से एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है. चिप डिजाइन, फैब्रिकेशन यूनिट्स और तकनीकी सेवाएं देशभर में विकसित हो रही हैं. पंजाब में इस क्षेत्र की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार मोहाली और आसपास के इलाकों में एक विशेष सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है.
युवाओं के लिए पैदा होंगे नए अवसर
उन्होंने कहा, “पंजाब में अनुकूल वातावरण, कुशल मानव संसाधन और बुनियादी ढांचे की मजबूत व्यवस्था है, जो इसे निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाती है. इस उद्योग के आने से राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.”
इस बैठक में उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, उद्योग सचिव के.के. यादव, इनवेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य पंजाब में सेमीकंडक्टर उद्योग की संभावनाओं पर रणनीतिक चर्चा और निवेश को आकर्षित करने की दिशा में कदम तय करना था.
ये भी पढ़ें- नशे को छोड़ स्टेडियम की ओर बढ़ रहा युवा, मान सरकार ने की 'खेल क्रांति' की शुरुआत