11 हत्‍या करने वाला सीर‍ियल क‍िलर...जो हत्‍या के बाद पीठ पर ल‍िख देता था ‘धोखेबाज’

पुल‍िस ने जब पूछताछ का दायरा बढ़ाया तो उसकी आंखे फटी रह गईं. ये शख्‍स तो पहले ही 10 हत्‍याएं करके बैठा था. आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याओं की बात स्‍वीकारी. आरोपी ने एक पीड़ित की हत्या के बाद उसके पीठ पर धोखेबाज भी लिख दिया था.

पुल‍िस ने जब पूछताछ का दायरा बढ़ाया तो उसकी आंखे फटी रह गईं. ये शख्‍स तो पहले ही 10 हत्‍याएं करके बैठा था. आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याओं की बात स्‍वीकारी. आरोपी ने एक पीड़ित की हत्या के बाद उसके पीठ पर धोखेबाज भी लिख दिया था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
punjab serial killer wrote dhokebaaz on victims back

11 हत्‍या करने वाला सीर‍ियल क‍िलर...जो हत्‍या के बाद पीठ पर ल‍िख देता था ‘धोखेबाज’ Photograph: (AI Image )

Punjab Serial Killer: पंजाब में एक ऐसा सीर‍ियल क‍िलर पकड़ा गया ज‍िसने 18 महीने के अंदर 11 लोगों की न स‍िर्फ हत्‍या कर दी बल्‍क‍ि उनका यौन शोषण भी क‍िया. इतना ही नहीं, कुछ की पीठ पर तो उसने धोखेबाज भी ल‍िख द‍िया था. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया क‍ि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था ज‍िससे हत्‍या से मामलों को आसानी से सुलझाया जा सके. कीरतपुर साहिब में हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को लगभग 37 साल के शख्‍स की हत्या कर दी गई थी जो टोल प्लाजा मोदरा पर चाय और पानी देता था. इस हत्‍या से पुल‍िस और अलर्ट हो गई और तेजी से छानबीन शुरू कर दी.

पहले ही कर चुका था 10 हत्‍याएं 

पुल‍िस ने इस मामले में रामस्‍वरूप को अरेस्‍ट क‍िया. पुल‍िस ने जब पूछताछ का दायरा बढ़ाया तो उसकी आंखे फटी रह गईं. ये शख्‍स तो पहले ही 10 हत्‍याएं करके बैठा था. आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याओं की बात स्‍वीकारी. वह पहले पीड़‍ितों का गला घोंट देता था, फिर ईंट या पत्थर से उनकी हत्‍या कर देता था. 

ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक से सावधान! अमरोहा में बीच सड़क पर ही गर्लफ्रेंड का किया बुरा हाल

हत्‍या के बाद पीठ पर ल‍िखा ‘धोखेबाज’ 

इस मामले में पुल‍िस को एक और चौंका देने वाली जानकारी म‍िली क‍ि अपनी गाड़ी से लिफ्ट देने के बाद राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था जबक‍ि मरने वाले सभी पुरुष थे. वह उनसे लूटपाट करता और पैसे न देने पर उनकी हत्‍या कर देता.आरोपी ने एक पीड़ित की हत्या के बाद उसके पीठ पर धोखेबाज भी लिख दिया था जो एक प्राइवेट कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाला एक पूर्व सैनिक था.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: स्पा सेंटर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंच गई पुलिस, इस हालत में मिले लोग
 

Crime news Crime News In Hindi punjab news in hindi Punjab news hindi news Punjab News punjab news hindi punjab news today Serial Killer crime news india state news State News Hindi Latest State News News State news impect Punjab news Update state News in Hindi
      
Advertisment