Bhopal News: स्पा सेंटर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंच गई पुलिस, इस हालत में मिले लोग

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहे देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसी के आधार पर शनिवार को छापेमारी की गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bhopal spa centre

bhopal spa centre Photograph: (social)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है. यहां शनिवार देर रात कई स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ा एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान 60 से ज्यादा लड़के-लड़कियां पकड़े गये हैं. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटरों के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहे देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उसी के आधार पर शनिवार को छापेमारी की गई है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि कमीशन के निर्देशों पर 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ नेहरू नगर, बागसेवनिया और एमपी नगर में छापेमारी की गई. इस दौरान कई लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा गया.

पकड़े गए 68 लड़के-लड़कियां 

क्राइम ब्रांच के अनुसार, शनिवार को छापेमारी के दौरान पकड़े गए 33 युवक और 35 युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

state News in Hindi
      
Advertisment