/newsnation/media/media_files/2025/09/14/punjab-sarkar-special-mega-campaign-emphasising-on-relief-cleaning-and-reconstruction-amid-flood-2025-09-14-14-01-45.png)
Punjab Flood (X@BhagwantMann)
Punjab Flood: पंजाब जब बाढ़ की चपेट में आया, तब मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को जमीन पर पूरी निष्ठा से निभाया. अब जैसे-जैसे बाढ़ का पानी उतर रहा है, वैसे-वैसे राहत, सफाई और पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने महाअभियान शुरू कर दिया है. मान सरकार द्वारा 14 से 23 सितंबर तक पूरे प्रदेश में सफाई और बहाली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
महाअभियान में हर एक गली, मोहल्ले, हर वार्ड को साफ-सुथरा और पहले से भी अच्छा बनाने की कोशिश की जा रही है. नगर निगमों, नगर परिषदों और पंचायतों को आदेश दिए गए हैं कि जलभराव से जमा हुई गाद, सिल्ट और गंदगी को हटाया जाए. कई जिलों में 1000 से ज्यादा सफाई-कर्मचारी और 200 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलिया, 150 जेसीबी मशीनें और सैकड़ों हेल्थ वर्कर्स काम कर रहे हैं. सरकार ने हर एक जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो हर एक काम की निगराने कर रहे हैं. अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर रोज ग्राउंड पर जाएं और काम पूरा करवाएं. नगरनिगम में कमिश्ररों और जिलों में एडीसी को जिम्मा सौंपा गया है. सरकार का साफ निर्देश है कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे.
मान कर रहे हैं पूरे अभियान की निगरानी
पूरे अभियान की निगरानी खुद सूबे के मुखिया भगवंत मान कर रहे हैं. वे लगातार अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. वे खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई औपचारिक मुहिम नहीं है बल्कि ये पंजाब के हर एक आदमी के आंगन को दोबारा खुशहाल बनाने का संघर्ष है.
Punjab Floods: CM मान ने किया दावा, बाढ़ से पीड़ित लोगों को 45 दिनों में मिलेगा मुआवजा
पंजाब में लोकसेवक सरकार है
सीएम मान की सोच ने साफ कर दिया है कि बाढ़ जैसी आपदा को भी जिम्मेदारी से संभाला जाए तो लोगों के हौसले गिरने की बजाए मजबूत हो जाते हैं. यही फर्क होता है एक लोकसेवक सरकार और दिखावटी राजनीति में.
मान ने खुद संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री मान और उनकी टीम खुद मैदान में उतरे हैं. जनता अब इस फर्क को साफ देख रही है. कुछ दल मुसीबत में सियासत खोजते हैं तो मान सरकार समाधान ढूंढती है. इसलिए आज पंजाब का हर एक आदमी कह रही है कि ‘मान सरकार खड़ी है, सिर उठाके, सीने ठोक के… अपने लोकां दे नाल, हर वक्त, हर हाल’.