CM भगवंत मान का ऐलान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और सफाई अभियान के लिए 100 करोड़ रुपए का होगा खर्च

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि गांवों और कस्बों में कीचड़ और गंदगी बहुत फैली रही है. उन्होंने कहा कि जन-जीवन सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों की सफाई का काम काफी जरूरी हो गई है

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि गांवों और कस्बों में कीचड़ और गंदगी बहुत फैली रही है. उन्होंने कहा कि जन-जीवन सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों की सफाई का काम काफी जरूरी हो गई है

author-image
Mohit Saxena
New Update
bhagwant mann

bhagwant mann Photograph: (social media)

सीएम भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया कि राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्वास और सफाई अभियान बड़े पैमान पर किया जाएगा. ये बड़े पैमाने पर आरंभ किया जाएगा. यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि कई क्षेत्रों में अब बाढ़ का पानी कम हो रहा है. गांवों और कस्बों में कीचड़ और गंदगी बहुत फैली रही है. उन्होंने कहा कि जन-जीवन सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में इन क्षेत्रों की सफाई का काम काफी जरूरी हो गई है. इसके लिए राज्य सरकार 2300 प्रभावित गांवों और वार्डों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू करने जा रही है. 

टीमें कीचड़ और मलबा हटाएंगी

Advertisment

भगवंत सिंह मान ने कहा कि हर गांव के लिए सरकार ने टीमें बनाई हैं. इनके पास जेसीबी मशीनें, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और श्रमिकों की व्यवस्था होगी. ये टीमें कीचड़ और मलबा हटाएंगी और हर गांव की पूरी सफाई सुनिश्चित करेंगी.  मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि बाढ़ के दौरान कई जानवरों की मौत हो गई. ऐसे में टीमें हर गांव में सफाई और फॉगिंग का काम कर रही है. इस तरह से बीमारियों के फैलाव को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस पूरे अभियान को लेकर 100 करोड़ रुपए का फंड तय किया है. इसमें हर प्रभावित गांव को शुरुआती फंड के रूप में एक लाख रुपए जारी किया गया है. भगवंत सिंह मान के अनुसार, इस फंड से अन्य जरूरतें भी पूरी हो सकती हैं.  

bhagwant mann
bhagwant mann Photograph: (social media)

बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तय करना अहम है कि बाढ़ के बाद कोई बीमारी न फैले और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले किसी भी शख्स को तुरंत चिकित्सा मदद मिले. इस लक्ष्य के लिए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी 2,303 बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाएगी. उन्होंने कहा कि 596 गांवों में आम आदमी क्लीनिक पहले से मौजूद हैं, वहां मेडिकल कैंप, स्वास्थ्य सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध होंगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाकी 1,707 गांवों में ये मेडिकल कैंप स्कूलों, धर्मशालाओं, आंगनवाड़ी केंद्रों या पंचायत भवनों जैसी साझा जगहों पर लगाए जाएंगे.  

550 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर कैंप में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और चिकित्सा सुविधाएं मौजूद होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस खास अभियान को लेकर 550 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है. इस तरह से प्रभावित गांवों के लोगों को चिकित्सा सेवा को पाने में देरी या परेशानी का सामना नहीं करना होगा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, 713 गांवों के करीब 2.50 लाख पशु बाढ़ से प्रभावित हुए. इनमें बीमारियों के फैलाव को रोकने को लेकर सरकार ने खास अभियान शुरू किया है ताकि पशुपालकों की सहायता की जा सके.

AAP leader Bhagwant Mann AAP CM candidate Bhagwant Mann Bhagwant Mann punjab
Advertisment