पंजाब में सरकारी नौकरी अब सपना नहीं, हकीकत बन रही है, 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. सरकार ने अब तक 63 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देकर रोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है.

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर में 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. सरकार ने अब तक 63 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देकर रोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Punjab police constable appointment

Punjab police constable appointment Photograph: (NN)

Punjab News: देश के कई राज्यों में जहां युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं पंजाब एक अलग तस्वीर पेश कर रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को जालंधर के पीएपी ग्राउंड में पंजाब पुलिस के 1,746 नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इसे राज्य में एक बड़े और रिकॉर्ड तोड़ भर्ती कदम के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisment

सरकार का फोकस ठोस नतीजों पर

मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 मार्च 2022 से अब तक पंजाब सरकार लगातार युवाओं को सरकारी नौकरियां दे रही है. औसतन हर दिन 45 युवाओं को रोजगार मिला है. चार साल से भी कम समय में कुल 63,027 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस सिर्फ घोषणाओं पर नहीं, बल्कि ठोस नतीजों पर है.

नई भर्तियों से पंजाब पुलिस को मिलेगी मजबूती

इन नई भर्तियों से पंजाब पुलिस और मजबूत होगी. नव-नियुक्त कांस्टेबलों को नशों के खिलाफ अभियान, साइबर अपराध और गैंगस्टरों पर कार्रवाई में अहम जिम्मेदारी निभानी होगी. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि ये नौकरियां किसी पर एहसान नहीं हैं, बल्कि युवाओं की मेहनत और योग्यता का परिणाम हैं. सभी भर्तियां पूरी तरह मेरिट और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की गई हैं.

युवाओं से की सीएम ने अपील

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई युवाओं को इस कार्यकाल में एक से ज्यादा सरकारी नौकरियां भी मिली हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जनता की सेवा को अपना मिशन बनाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद में आगे रहें.

पिछले 4 साल में कितने युवा भर्ती  

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले चार वर्षों में 10,264 युवाओं को पंजाब पुलिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती किया गया है. सीमावर्ती राज्य होने के कारण पंजाब को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन पुलिस बल पूरी प्रतिबद्धता के साथ इनसे निपट रहा है.

तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

नशों के खिलाफ चल रहे ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. ड्रोन के जरिए हो रही तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है. साथ ही साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने उल्लेखनीय काम किया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत, डीजीपी गौरव यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: पंजाब के व्यापारियों और दुकानदारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, CM मान और केजरीवाल का बड़ा ऐलान

punjab CM Bhagwant Mann
Advertisment