Punjab News: लुधियाना में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का हुआ शुभारंभ, देशभर से जुटे युवा खिलाड़ी, शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

Punjab News: लुधियाना में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स की शुरुआत हो गई है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसका उद्घाटन किया. देशभर से आए युवा खिलाड़ी 6 से 11 जनवरी तक विभिन्न खेलों में भाग लेंगे.

Punjab News: लुधियाना में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स की शुरुआत हो गई है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसका उद्घाटन किया. देशभर से आए युवा खिलाड़ी 6 से 11 जनवरी तक विभिन्न खेलों में भाग लेंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Punjab-Government

Punjab News:पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार (6 जनवरी) को लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में 69वें नेशनल स्कूल गेम्स का आधिकारिक उद्घाटन किया. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े स्कूली खेल आयोजनों में से एक की शुरुआत हो गई है. यह खेल प्रतियोगिताएं 6 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेंगी. आपको बता दें कि इन खेलों में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और विद्या भारती स्कूलों की टीमें भी प्रतियोगिता में शामिल हैं. करीब 1,000 खिलाड़ी और 350 से अधिक कोच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लुधियाना पहुंचे हैं.

Advertisment

शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन खेलों में अंडर-14 वर्ग में लड़कों और लड़कियों के लिए जूडो और ताइक्वांडो की प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं अंडर-19 वर्ग में लड़कों और लड़कियों के लिए पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. ये मुकाबले शहर के विभिन्न स्थानों पर होंगे, जिनमें बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएयू लुधियाना और पीएयू का ओपन एयर थिएटर शामिल हैं.

पंजाब के लिए गर्व की बात- हरजोत सिंह

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह आयोजन पंजाब और लुधियाना के लिए गर्व की बात है. जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों और कोचों के लिए रहने, खाने और आने-जाने की पूरी व्यवस्था की है. ठंड के मौसम को देखते हुए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सुरक्षा के लिए पीसीआर टीमें तैनात की गई हैं और सभी खेल स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

‘पंजाब सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को कर रही मजबूत’

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर लगातार काम कर रही है. पहले चरण में गांवों और शहरों में 3,100 खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि हर गांव में खेल की सुविधा उपलब्ध हो सके. मंत्री ने बताया कि खेल नर्सरियों में बॉक्सिंग, हॉकी, कबड्डी और अन्य खेलों के लिए कोच नियुक्त किए गए हैं और खिलाड़ियों की डाइट भी बढ़ाई गई है. साथ ही पंजाब की नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चुने गए खिलाड़ियों को पहले से आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन और पदकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़ें- Punjab News: भगवंत मान सरकार ने माइनिंग सेक्टर में किए ऐतिहासिक सुधार, अवैध खनन पर सख्ती और सस्ती सामग्री पर जोर

Punjab News Harjot Singh Bains
Advertisment