Punjab News: पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अमृतसर में बाइक सवार युवकों ने एक शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक किया है. ये घटना बुधवार देर रात की बताई गई है. ग्रेनेड अटैक की ये घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. वीडियो क्लिप में दिखाई देता है कि तीन बाइक सवार हमलावर शराब कारोबारी के घर पर कैसे ग्रेनेड फेंकते हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने पीड़ित शराब कारोबारी की फैमिली से भी पूछताछ की. पुलिस अब इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि, कोहरा होने की वजह से फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है.
जरूर पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि
परिवार से मांगी जा रही थी रंगदारी
एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसका नाम पप्पू जैंतिपरिया है. ये भी बताया गया है कि शराब कारोबोरी पप्पू जैंतिपरिया के परिवार से लंबे समय से रंगदारी की भी मांग की जा रही थी.
जरूर पढ़ें: स्पेस सेक्टर के लिए बड़ी खबर, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में बनेगा एक और लॉन्च पैड, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
जरूर पढ़ें: लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान