/newsnation/media/media_files/2024/12/22/9PVvJR5jkKihsZv7Pj7f.jpg)
मोहाली में रेस्क्यू जारी(social media)
Punjab Mohali Building Collapsed: पंजाब के मोहाली में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक से गिर गया. इस इमारत के गिरने से एक युवती की मौत हो गई. यह घटना गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना साहिब से लौंद्रन रोड पर घटित हुई. अब तक एनडीआरएफ और भारतीय सेना की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने इमारत मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक कई लोगों का मलबे में दबे रहने की खबर सामने आ रही है.
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF is underway after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali. pic.twitter.com/fl6phdCT5V
— ANI (@ANI) December 21, 2024
मोहाली में बहुमंजिला इमारत ध्वस्त
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जो बिल्डिंग ध्वस्त हुई. उसके साथ की बिल्डिंग में खुदाई का काम चल रहा था. इस खुदाई के काम की वजह से ही यह हादसा घटित हुई. जब यह हादसा हुआ, उस समय बिल्डिंग में जिम खुला हुआ था. इस घटना के समय बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे. एक 20 वर्षीय युवती की इस घटना में मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Ration Card: लोगों को पता ही नहीं चला, और योगी सरकार ने कर दिया ऐसा काम, लोग रह गए हैरान
आखिर घटना का जिम्मेदार कौन?
फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है और रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. बता दें कि इमारत गिरने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हूं. प्रशासन से इसकी जानकारी ले रहा हूं. आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सीएम ने लोगों से भी प्रशासन का समर्थन करने के लिए कहा.
इमारत के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, घटना के बाद यहां सवाल यह उठता है कि आखिर बहुमंजिला इमारत का नक्शा पास किसने किया? इस हादसे का जिम्मेदार सिर्फ इमारत के मालिक हैं या इसके पीछे और भी लोग हैं. पुलिस ने इमारत के मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.