Ration Card: राशन कार्ड धारकों को योगी सरकार ने दी राहत, बढ़ाई ई-केवाईसी करवाने की समय सीमा

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दे दी है. सरकार ने ई-केवाईसी की समय सीमा बढ़ा दी है. सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Yogi Adityanath

CM Yogi (File)

उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है. योगी सरकार ने फ्री अनाज के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दे दिया है. सरकार ने लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. लाभार्थियों को योगी सरकार ने केवाईसी के लिए तीन महीने और दे दिए हैं. बता दें, ई-केवाईसी के लिए पहले 31 दिसंबर लास्ट डेट थी. 

Advertisment

राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी का काम पिछवे कई महीनों से जारी है. बावजूद इसके 33 फीसद राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. सरकार ने इन्ही लोगों को तीन माह का और समय दिया है. 

निरस्त हो सकता है राशन कार्ड

राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाई बहुत जरुरी है. ऐसा आपने नहीं करवाया तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. लोगों को फिर इस योजना का लाभा नहीं दिया जाएगा. अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर थी पर अब सरकार ने फरवरी 2025 कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई माह से काम जारी है. 67 प्रतिशत लोगों ने ई-केवाईसी करवा लिया है. हालांकि, 33 प्रतिशत लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. 

कैसे करा सकते हैं ई-केवाईसी

केवाईसी के लिए राशन कार्ड धारकों को नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाना होगा. राशन दुकान के संचालक को आपको अपना दस्तावेज देना होगा. जैसे- राशन कार्ड के दर्ज परिवारजनों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र.

बिना राशन कार्ड भी मिलेगा राशन

राशन कार्ड धारकों को बिना राशन कार्ड के ही राशन मिल जाएगा. हालांकि, ई-केवाईसी इसके लिए जरुरी है. सरकार ने इसके लिए मेरा राशन 2.0 नाम से एक ऐप्लीकेशन जारी किया है. इसके इस्तेमाल से आपको बिना राशन कार्ड के ही राशन मिल जाया करेगा. आप इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा. इसे डालने के बाद आपका राशन कार्ड ओपन हो जाएगा. आपको इससे राशन की सुविधा मिल जाएगी. 

Ration Card CM Yogi
      
Advertisment