पंजाब में बाढ़ से राहत के लिए डटी है मान सरकार, राहत कार्यों में लगाया हेलीकॉप्टर, फील्ड पर उतारी पूरी कैबिनेट

Punjab: सरकार ने बाढ़ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पूरी कैबिनेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Punjab: सरकार ने बाढ़ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पूरी कैबिनेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mann on punjab flood

CM Mann on punjab flood Photograph: (NN)

Chandigarh: पंजाब में आई बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से अंजाम देना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं और पीड़ित परिवारों को भरोसा दिला रहे हैं कि सरकार हर संभव मदद करेगी.

कैबिनेट और प्रशासन चौबीसों घंटे सक्रिय

Advertisment

सरकार ने बाढ़ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पूरी कैबिनेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे फील्ड में रहकर जनता से सीधा संवाद बनाए रखें. मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

निजी हेलीकॉप्टर किया समर्पित

मुख्यमंत्री मान ने अपना निजी हेलीकॉप्टर भी राहत कार्यों के लिए समर्पित कर दिया है. यह हेलीकॉप्टर गुरदासपुर और पठानकोट जैसे प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहा है. सरकार का यह कदम दर्शाता है कि यह सिर्फ आदेश देने वाली नहीं, बल्कि खुद मोर्चे पर खड़ी रहने वाली सरकार है.

मंत्री और प्रशासन कर रहे निगरानी

जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत सामग्री बांटी और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

कई गांवों से लोगों को सुरक्षित निकाला

रणजीत सागर डैम से छोड़े गए 1,10,000 क्यूसेक पानी के चलते रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया. इससे गुरदासपुर और पठानकोट के कई गांवों में पानी घुस गया. हालांकि, राहत टीमों की तत्परता से गुरदासपुर के जग्गोचक टांडा से 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं, पठानकोट के गांव तास में फंसे परिवारों को निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.

राहत शिविरों और लंगर की व्यवस्था

सरकार ने प्रभावित गांवों में राहत शिविर और लंगर शुरू कर दिए हैं. नरोट जैमल सिंह और तारागढ़ के स्कूलों में लंगर सेवा जारी है. इसके अलावा कई गांवों और गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब को अस्थायी राहत शिविरों में बदला गया है, जहां दवाइयां, भोजन और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

किसानों को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट किया है कि किसानों और प्रभावित परिवारों को विशेष गिरदावरी के बाद उचित मुआवज़ा दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और नदियों-नालों के किनारों से दूर रहें.

संकट में सेवा धर्म निभा रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा का है. पंजाब सरकार ने सेवा धर्म को सर्वोच्च मानते हुए हर संसाधन जनता की सुरक्षा और राहत कार्यों में झोंक दिया है. आपदा की इस घड़ी में मान सरकार पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है.

यह भी पढ़ें: Punjab: बाढ़ के खिलाफ एक्शन में आई भगवंत मान सरकार, आठ कैबिनेट मंत्रियों को जमीन पर उतारा

CM Bhagwant Mann Punjab Flood Punjab AAP Punjab News punjab news hindi state news state News in Hindi
Advertisment