Punjab: बाढ़ के खिलाफ एक्शन में आई भगवंत मान सरकार, आठ कैबिनेट मंत्रियों को जमीन पर उतारा

Punjab: पंजाब सरकार बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए तैयार हो गई है. भगवंत मान सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने अपने आठ मंत्रियों को जमीन पर भेज दिया है.

Punjab: पंजाब सरकार बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए तैयार हो गई है. भगवंत मान सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने अपने आठ मंत्रियों को जमीन पर भेज दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bhagwant Mann Govt send Eight Cabinet Ministers Into Ground for Flood

Bhagwant Mann Govt

बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार एक्शन मोड में काम कर रही है. मान सरकार का दावा है कि  जहां संकट में कई राज्य सरकारें बैठकें करती रहती हैं, वहीं हमारी सरकार जमीनी हकीकत को समझते हुए तुरंत एक्शन में आ गई है. सरकार ने राहत के लिए न सिर्फ दो करोड़ रुपये की राहत राशि दी बल्कि उन्होंने आठ कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में उतार दिया, जिससे साफ संदेश जाता है कि सरकार सिर्फ घोषणाओं और ऐलानों में नहीं बल्कि जमीन पर लोगों के दुख-दर्द का हिस्सा बनती है. इस बीच मान सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश भी दे दिए हैं. 

Advertisment

मान सरकार का दावा है कि बीते तीन वर्षों में बाढ़ से बचाने के लिए 276 करोड़ रुपये का जो बुनियादी ढांचा तैयार किया है, उसका असर दिखने लगा है. योजनाएं सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि संकट में लोगों को सुरक्षा देने में सफल हो रही है. इस बात से साफ हो गया है कि मान सरकार ने आपदा को सिर्फ राहत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने रोकथाम और तैयारी को भी प्राथमिकता दी.

धुस्सी बांध का निरीक्षण किया, गांव-गांव में लोगों की समस्याएं सुनीं

तरनतारन और फिरोजपुर में जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर खुद सतलुज किनारे धुस्सी बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. गांव-गांव जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उनको तुरंत राहत दी और विश्वास दिलाया कि सरकार उनके साथ है. इसके अलावा, हरदीप सिंह मुंडिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और डॉक्टर बलबीर सिंह कपूरथला, उन्होंने प्रशासन के साथ बैठक की और राहत कार्यों की समीक्षा की.

mann govt

मान सरकार का ये मानवीय दृष्टिकोण है 

यह मान सरकार का मानवीय दृष्टिकोण है. मान सरकार का कहना है कि उनकी सरकार कैमरों के सामने राहत देने वाली नहीं है. वे कैमरोें से दूर जमीन पर काम करने वाली सरकार है. मान सरकार इसी वजह से अन्य सरकारों से अलग है. 

punjab Bhagwant Mann
Advertisment