/newsnation/media/media_files/2025/05/22/Hl29kmiOpORMMRSw9928.jpg)
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी Photograph: (ANI)
Punjab-Haryana High Court Bomb Threats: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली कर दिया गया. उसके बाद पुलिस और बम स्क्वाड दस्ते ने पूरे परिसर को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए दम की धमकी मिली है. हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान जारी
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. जैसे ही ये जानकारी वहां मौजूद लोगों को अभिवक्ताओं को हुई पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. लोग इधर से उधर भागने लगे. आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया. सूचना के बाद सुरक्षा अधिकारी और बॉम्ब स्क्वाड टीम के अलावा स्नाइपर डॉग मौके पर पहुंच गए और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक कोर्ट परिसर से किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. फिलहाल मुख्य न्यायाधीष और अधिवक्ताओं को कोर्ट परिसर से बाहर भेज दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही.
#WATCH | Chandigarh | Chandigarh Police carry out checking after bomb threat at Punjab & Haryana High Court. More details awaited. https://t.co/8AXYC2U1jwpic.twitter.com/QNFD76A1R1
— ANI (@ANI) May 22, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस के सभी बड़े अधिकारी हाईकोर्ट परिसर में मौजूद हैं. जो वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाईकोर्ट के अलावा पंजाब विधानसभा और सचिवालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
क्या बोले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरतेज नरूला ने कहा कि, ईमेल के माध्यम से हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरे परिसर को खाली करा दिया है. पुलिस के सभी बड़े अधिकारी और बम स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में हर दिन 6 से 7 हजार वकील और करीब 5 हजार लोग आते हैं.