PM Modi Speech: 'मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है' बीकानेर में दहाड़े पीएम, उनके भाषण के 14 पॉइंट आपकी नसों में भर देंगे जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की धरती से ऐसी दहाड़ लगाई कि आतंकी तो क्या पाकिस्तान के आकाओं की भी रूह कांप उठेगी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सिंदूर की ताकत का भी ऐहसास कराया.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Speech Bikaner

PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. यहां पर उन्होंने करणी माता के दर्शन करने के साथ ही बीकानेर समेत राजस्थान को कई सौगातें दीं. यहां पर पीएम मोदी ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किए. इसके अलावा बीकानेर-मुंबई एक्स्प्रेस ट्रेन की भी हरी झंडी दिखाई. यही नहीं बिजली से लेकर पानी, रेल औऱ अक्षय ऊर्जा से जुड़ी दर्जनों योजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. लेकिन जब उनका संबोधन शुरू हुआ तो यह न सिर्फ बीकानेर के लोगों बल्कि देश के लोगों में जोश भरने वाला रहा. 

Advertisment

आतंकवाद के खिलाफ बताई भारत की नीति

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकियों को तबाह करने वाले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने बीकानेर की धरती से दहाड़ लगाई. उनकी इस दहाड़ से जहां पाकिस्तान के आकाओं और आतंकियों को रूह कांप उठेगी वहीं हर भारतीय के मन में भारत माता के प्रति जोश का संचार भी होगा. उन्होंने बीकानेर में अपने संबोधन में न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत का बखान किया बल्कि दुश्मनों के खिलाफ भारत कैसी नीति और रीति पर काम कर रहा है इसका भी बखूबी उल्लेख किया. 

पीएम मोदी के भाषण के ये 14 पॉइंट भर देंगे जोश

1.'सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा'
2. मां भारती का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है
3. मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है
4. जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है
5. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आक्रोश नहीं, भारत का रौद्र रूप
6. हिंदुस्तान का लहू बहाने वाले आज कतरे-कतरे के मोहताज 
7. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर प्रहार 
8. ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया रूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है 
9. ये समर्थ भारत का नया स्वरूप है
10. आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही भारत है- नया भारत है
11. 'दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीजा होता है'
12.  जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. 
13. भारत के प्रहार से पाकिस्तान का एयरबेस ICU में पड़ा है
14. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे वो आज मलबे में दबे हुए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एक बार फिर भारत की नीति का उल्लेख किया और कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके औऱ आतंकवाद पर ही बात होगी. परमाणु के नाम पर ब्लैकमेलिंग से भारत डरने वाला नहीं है. इसके अलावा ट्रेड और टेरर साथ-साथ नहीं चलेंगे. 

यह भी पढ़ें - PM Modi in Bikaner: पीएम मोदी ने देशनोक स्टेशन का किया उद्घाटन, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
 

Operation Sindoor news operation sindoor in hindi Operation Sindoor pm-modi-speech PM Modi In Bikaner
      
Advertisment