/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/20/captain-amrinder-singh-54.jpg)
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना महामारी के बीच बच्चों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है. ऑनलाइन क्लास के माध्यम से इसकी भरपाई की जा रही है. लेकिन छात्रों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप की कमी के चलते ऑनक्लास लेना संभव नहीं पा रहा है. इस बीच पंजाब सरकार ने छात्रों को बहुत बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि 50 हजार स्मार्टफोन बांटने के लिए तैयार है. ये फोन सिर्फ छात्राओं को दिया जाएगा. जो छात्राएं 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें ऑनलाइन क्लास में शामिल होने के लिए स्मार्टफोन दिया जाएगा.
50,000 smartphones ready for distribution. They’ll be given to girl students of government schools of class XI & XII to facilitate online learning on priority during #COVID19 crisis: Punjab Chief Minister's Office (CMO)
— ANI (@ANI) July 29, 2020
यह भी पढ़ें- Today History: क्यों है आज का दिन खास, जानें 29 जुलाई का इतिहास
कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
पंजाब कैबिनेट ने पिछले साल ही कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के बीच स्मार्टफोन वितरण के तौर-तरीकों को मंजूरी दी थी. जिससे दिसंबर से योजना के क्रियान्वयन के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया. यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया गया था. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरदासपुर जिले में की थी. सरकार ने एक बयान में कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए वेंडर का चयन खुली निविदा प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. निविदा दस्तावेज पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किया जाएगा. वेंडर का दो महीने के अंदर चयन कर लिया जाएगा और फोन की पहले बैच का वितरण दिसंबर में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक : 3 साल की मासूम के साथ अंकल ने किया रेप, मामला दर्ज
ऑनलाइन क्लास में मिलेगी मदद
विवरण देते हुए आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पहले चरण में मोबाइल फोन उन छात्राओं को दिया जाएगा, जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है और वह इस वित्त वर्ष में सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं. फोन में विभिन्न स्मार्ट फीचर होंगे, जैसे टच स्क्रीन, कैमरा व सोशल मीडिया एप्लीकेशन. राज्य ने चुनावी वादे के अनुरूप अपने बजट में 'मोबाइल फोन्स टू द यूथ स्कीम' की घोषणा की थी.