वैक्सीन की बर्बादी पर पंजाब सरकार ने दिया केंद्र को जवाब

वैक्सीन की बर्बादी को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारे पास पहले से ही टीके नहीं हैं. हमें जो आपूर्ति की जा रही है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Balbir Singh Sidhu

Balbir Singh Sidhu( Photo Credit : News Nation)

देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) की रफ्तार धीमी जरूर पड़ गई है, लेकिन वैक्सीन को लेकर राजनीति बयानबाजी की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी (Vaccine Shortage) को लेकर कटघरे में खड़ा करा रहा है. गैर बीजेपी शासित राज्य लगातार केंद्र सरकार (Modi Government) पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी की जिसमें बताया गया कि किस राज्य में कितनी वैक्सीन बर्बाद हो रही है. इस लिस्ट के अनुसार गैर बीजेपी शासित राज्यों में वैक्सीन की जमकर बर्बादी की जा रही है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में एक-दो दिन में हो सकता है फेरबदल 

वहीं वैक्सीन की बर्बादी को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारे पास पहले से ही टीके नहीं हैं. हमें जो आपूर्ति की जा रही है वह हमारी मांग के अनुरूप नहीं है. यह चिंता का विषय है. यह हमारे लिए लगभग हर दिन एक 'हाथ से मुंह' की स्थिति है. केंद्र सरकार के अनुसार पंजाब में 8.1 प्रतिशत वैक्सीन की बर्बादी की जा रही है. 

केंद्र सरकार ने बताया था कि कोरोना वैक्‍सीन बर्बादी का राष्ट्रीय औसत 6.3 फीसदी है. वैक्‍सीन की बर्बादी में झारखंड टॉप पर है जहां पर 37 फीसदी से ज्‍यादा वैक्‍सीन बर्बाद होती है. दूसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ जहां 30.2 फीसदी और तीसरे नम्बर पर तमिलनाडु जहां 15.5 फीसदी टीकों की बर्बादी हो रही है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. अब पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने वैक्सीन की कमी होने की बात कही है. 

ये भी पढ़ें- ट्रेनी विमान की यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला 

पंजाब सरकार और केंद्र सरकार इससे पहले वेंटिलेटर पर एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब मोदी सरकार ने पंजाब सरकार को वेंटिलेटर प्रदान किए थे. जिसके बाद पंजाब सरकार ने आरोप लगाया था कि केंद्र के द्वारा दिए गए ज्यादातर वेंटिलेटर खराब हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक इंजीनियर बता रहा था कि वेंटिलेटर में कोई कमी नहीं है, बल्कि उनका सही से इस्तेमाल तक नहीं किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • वैक्सीन बर्बादी को लेकर केंद्र ने जारी की लिस्ट
  • वैक्सीन ही नहीं है तो बर्बाद कहां से होगी- पंजाब सरकार
corona-vaccine वैक्सीन बर्बादी Modi Government वैक्सीन की कमी Punjab government Balbir Singh Sidhu corona-virus vaccine shortage Punjab Health Ministry बलबीर सिंह सिद्धू Vaccine Waste corona-2nd-wave
      
Advertisment