पंजाब सरकार ने शुरू किया ‘मिशन चढ़दी कला’, बाढ़ पीड़ितों के लिए वैश्विक स्तर पर जुटाए जाएंगे फंड

Punjab: मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे बाढ़ के दौरान युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया और गुरुद्वारे, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थान मदद के लिए खुले रहे.

Punjab: मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे बाढ़ के दौरान युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया और गुरुद्वारे, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थान मदद के लिए खुले रहे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Bhagwant Mann on flood

CM Bhagwant Mann Photograph: (Social)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत की. इस मिशन के तहत राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाकर बाढ़ पीड़ितों को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने का प्रयास करेगी.

बाढ़ से पंजाब को भारी नुकसान

Advertisment

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि बीते दिनों पंजाब ने ऐसा दौर देखा है जिसे आने वाली पीढ़ियां भी नहीं भूल पाएंगी.

  • 2300 गांव डूबे
  • 20 लाख लोग प्रभावित
  • 7 लाख लोग बेघर
  • 5 लाख एकड़ फसल नष्ट
  • 56 लोगों की मौत


इसके अलावा 3200 स्कूल, 19 कॉलेज और 1400 क्लीनिक व अस्पताल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लगभग 8500 किलोमीटर सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुईं और 2500 पुल ढह गए. प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राज्य को 13,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

पंजाब संकट में भी मजबूत खड़ा होता है

मान ने कहा कि यह पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा दुखांत है, लेकिन इसके साथ ही सबसे बड़ा इम्तिहान भी. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पंजाबियों ने हमेशा चट्टान की तरह मजबूती दिखाई है. मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे बाढ़ के दौरान युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया और गुरुद्वारे, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थान मदद के लिए खुले रहे.

राहत से पुनर्वास की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राहत कार्यों से आगे बढ़ने का समय आ गया है. किसानों को फिर से खेती करनी है, बच्चों को स्कूल लौटना है और बेघर हुए परिवारों को अपने घर बसाने हैं. इसी सोच के साथ ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि ‘चढ़दी कला’ का अर्थ है कि हर कठिनाई में भी हौसला बनाए रखना और अंधेरे में भी उम्मीद की किरण देखना.

जनता से मदद की अपील

मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पंजाबी समाज, उद्योगपतियों, कलाकारों और चैरिटेबल संस्थाओं से अपील की कि वे खुलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें. इसके लिए www.rangla.punjab.gov.in पर योगदान किया जा सकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जुटाए गए हर पैसे का उपयोग पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पुनर्वास और निर्माण कार्यों में किया जाएगा.

सीएम कार्यालय में वार रूम स्थापित

‘मिशन चढ़दी कला’ की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक वार रूम बनाया गया है. मान ने कहा कि वे खुद रोजाना इन प्रयासों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों से बैठक कर राहत कैंपों और प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मिशन से जुटाई गई धनराशि सिर्फ और सिर्फ बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास में खर्च होगी. इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार ने बाढ़ के बाद 2016 गांवों में लगाए हेल्थ कैंप, हजारों लोगों का हुआ चेकअप

Chandigarh punjab CM Bhagwant Mann Punjab Flood Punjab News punjab news hindi state news state News in Hindi
Advertisment