Punjab Flood Report: पठानकोट में लहरों के बीच बेबस दिखे लोग

Punjab Flood Report: पंजाब में बाढ़ के चलते कई जिलों में मानो सैलाब आ गया हो. ताजा हालात पठानकोट के देखे जाएं तो यहां मलिकपुर इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है.

Punjab Flood Report: पंजाब में बाढ़ के चलते कई जिलों में मानो सैलाब आ गया हो. ताजा हालात पठानकोट के देखे जाएं तो यहां मलिकपुर इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Punjab Pathankot flood

Punjab Pathankot flood Photograph: (NN)

Punjab Flood: पंजाब के पठानकोट में मूसलाधार बारिश और नहर टूटने के बाद हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं. खासकर मलिकपुर इलाका पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है. सड़कों पर समंदर जैसा नज़ारा है और पानी का बहाव इतना तेज है कि लोगों के लिए घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई मकान, झुग्गी-झोपड़ियां और ऑफिस पानी में डूब चुके हैं.

नहर टूटने से बढ़ा संकट

Advertisment

स्थानीय लोगों के अनुसार, मलिकपुर में नहर का किनारा टूटने से पानी बस्तियों में घुस गया. इससे झुग्गी-झोपड़ियां बह गईं और कई घर जलमग्न हो गए. मुख्य सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी हैं. मलिकपुर को जोड़ने वाली मेन रोड पर पुल तक पर पानी बह रहा है. प्रशासनिक इमारतें भी इससे अछूती नहीं रहीं. डिप्टी कमिश्नर ऑफिस और एसएसपी ऑफिस तक पानी घुस चुका है, जहां पांच फुट तक जलभराव की जानकारी सामने आई है.

आवागमन और जनजीवन ठप

पठानकोट में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि रेलवे सेवाएं भी बाधित हो गईं. कई ट्रेनें रद्द की गईं क्योंकि पटरियां पानी में डूब गई हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है. जिन लोगों को जरूरी काम से बाहर जाना पड़ रहा है, वे अपनी बाइक और गाड़ियों को खींचकर पानी से पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज बहाव उन्हें और मुश्किल में डाल रहा है.

 अलर्ट पर प्रशासन

जम्मू-कश्मीर से सटे इस इलाके में पहले ही रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और एनडीआरएफ, सीआरपीएफ तथा सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है और प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर में भी तबाही

पठानकोट के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी भारी तबाही का आलम है. भूस्खलन और बाढ़ की वजह से अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. दो दिन का रेड अलर्ट जारी है और आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं.

 मदद के इंतजार में लोग

पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में लोग बेसब्री से राहत सामग्री और मदद का इंतजार कर रहे हैं. पानी की तेज धाराओं ने जहां घरों और ऑफिसों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं रोज़मर्रा की जिंदगी भी पूरी तरह ठप हो गई है. प्रशासन और रेस्क्यू टीमों की कोशिशें जारी हैं, लेकिन लोगों में डर और चिंता अभी भी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, रेलवे ने 18 ट्रेनें की रद्द, इन रूट पर पड़ेगा असर

Aam aadmi party bhagwant mann Bhagwant Mann pathankot news Punjab Flood state news state News in Hindi
Advertisment