/newsnation/media/media_files/2025/07/11/indian-railway-facts-and-figure-in-hindi-2025-07-11-13-30-44.png)
सांकेतिक Photograph: (Social)
Punjawb Flood: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के हालात ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने सुरक्षा कारणों से 18 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का ऐलान किया है. इनमें नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के चलते यह कदम उठाना पड़ा है.
वंदे भारत समेत कई अहम ट्रेनें बंद
रद्द की गई ट्रेनों में कटरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, ऊधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस, कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के रुकने से खासतौर पर जम्मू मार्ग के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
चक्की नदी में कटाव से ट्रैक क्षतिग्रस्त
अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक नवीन कुमार झा ने मीडिया को जानकारी दी कि पंजाब की चक्की नदी में कटाव के चलते डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है. पठानकोट से कंडोरी (हिमाचल प्रदेश) तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके कारण रेल संचालन पूरी तरह ठप हो गया है और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.
यात्रियों के लिए सूचना और रिफंड
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को एसएमएस के जरिए दी जाएगी. इसके साथ ही जिन यात्रियों ने अग्रिम टिकट बुक किए हैं, उन्हें टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी जरूर लें.
पंजाब में बिगड़े हालात
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भारी बारिश के कारण नदियों-नालों में उफान आ गया है, जिसका असर पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों का पानी मैदानी हिस्सों में पहुंचने से पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाजिल्का और फिरोजपुर सबसे अधिक प्रभावित बताए जा रहे हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
राज्य सरकार और प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य कर रही हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव में जुटी हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.
रेलवे का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत और हालात सामान्य होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा. तब तक यात्रियों को सतर्क रहने और जरूरी यात्रा को टालने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Flood: पंजाब के सात जिलों के 130 गांव में बाढ़, ब्यास नदी ने हिमाचल में भी मचाई तबाही