Punjab Flood: पंजाब के सात जिलों के 130 गांव में बाढ़, ब्यास नदी ने हिमाचल में भी मचाई तबाही

Punjab Flood: पंजाब के सात जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं. सात जिलों के करीब 130 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. ब्यास नदी में पानी बढ़ने की वजह से पंजाब और हिमाचल दोनों ही त्रस्त हैं.

Punjab Flood: पंजाब के सात जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं. सात जिलों के करीब 130 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं. ब्यास नदी में पानी बढ़ने की वजह से पंजाब और हिमाचल दोनों ही त्रस्त हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Punjab Flood 130 Villages of 7 District Beas River

Punjab Flood

Punjab Flood: पंजाब के सात जिले बाढ़ प्रभावित है, जिस वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इन सात जिलों के लगभग 130 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इन गावों में तीन से लेकर 10 फीट तक पानी भर गया है. प्रदेश में ऐसे हालात रणजीत साहर, नंगल और पौंग डेम से लगातार पानी छोड़े जाने और लगातार मूसलाधार बरसात होने के कारण हो रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है.  

Punjab Flood: स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद किया गया

Advertisment

भारी बारिश की वजह से प्रदेश के सभी स्कलों को 30 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया गया है. रेलवे मार्ग भी प्रभावित हुआ है. 

Punjab Flood: वायुसेना की भी मदद ली गई

इसके अलावा, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. पठानकोट में बमियाल क्षेत्र में गांव कजले में करीब 10 फीट तक पानी भर गया है, जिस वजह से वहां के लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स की मदद ले गई है. 12 लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया है. वहीं, पठानकोट के मानसपुर के एक डेरे में फंसे छह लोगों के साथ कुल 14 लोगों को बचाया गया है. 

Punjab Flood: ब्यास नदी ने पंजाब में मचाई तबाही

राबी और ब्यास नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिस वजह से गुरुदासपुर में चार और कपूरथला में एक जगह तटबंध टूट गया, जिससे पानी गांव में घुसने लगा है. भारी बारिस के कारण इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी पानी भरने लगा है, बीएसएफ चौकियों पानी में डूब गईं हैं. बीएसएफ जवान यहां कभी पैदल को कभी बोट से गश्त कर रहे हैं.   

Jammu Kashmir: वैष्णो देवी में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, डोडा में चार लोगों की गई जान

Punjab Flood: हिमाचल में भी ब्यास नदी ने मचाई आफत

ब्यास नदी ने सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी हालत बिगाड़ दी है. हिमाचल के मनाली में बादल फटने की वजह से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई. इस वजह से मनाली के सैकड़ों होटल और अन्य बिल्डिंग खतरे में हैं. कुल्लू से मनाली के बीच छह पुल बहे हैं. ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से फोरलेन और हाइवे बह गया है. मनाली से आवाजाही पूरी तरह खत्म हो गई है. 

flood Himachal Pradesh punjab Punjab Flood
Advertisment