/newsnation/media/media_files/2026/01/28/school-of-eminence-2026-01-28-20-22-32.jpg)
School of Eminence Photograph: (NN)
Punjab News: पंजाब सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ अब ज़मीन पर साफ दिखाई देने लगी है. शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए गए शिक्षा सुधारों का सकारात्मक असर सामने आ रहा है. इसका सबसे बड़ा सबूत स्कूल ऑफ एमिनेंस (SOE) और मेधावी छात्रों के लिए बनाए गए रेज़िडेंशियल स्कूलों में दाखिले के लिए उमड़ी भारी भीड़ है.
2 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया
शिक्षा मंत्री के मुताबिक 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कुल उपलब्ध सीटें करीब 20 हजार ही हैं. इससे साफ है कि अब अभिभावकों और छात्रों का भरोसा सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 10 रेज़िडेंशियल स्कूल काम कर रहे हैं. इन सभी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है.
कुल कितनी सीटें उपलब्ध
सीटों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 9वीं कक्षा के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस में कुल 4,248 सीटें हैं, यानी हर स्कूल में 36 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं मेधावी छात्रों के लिए बने रेज़िडेंशियल स्कूलों में 9वीं कक्षा के लिए 50 सीटें रखी गई हैं. 11वीं कक्षा की बात करें तो स्कूल ऑफ एमिनेंस में 11,187 सीटें उपलब्ध हैं. कुल स्वीकृत सीटों की संख्या 15,104 है. इनमें से स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहे 10वीं कक्षा के 3,917 छात्रों को सीधे 11वीं में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा रेज़िडेंशियल स्कूलों में 11वीं के लिए 4,600 सीटें हैं.
क्या कहते हैं पंजीकरण के आंकड़े
पंजीकरण के आंकड़ों पर नजर डालें तो 9वीं कक्षा के लिए 93,300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 74,855 आवेदन जमा हो चुके हैं. वहीं 11वीं कक्षा के लिए 1,10,716 छात्रों ने पंजीकरण किया है और 92,624 आवेदन सफलतापूर्वक जमा किए जा चुके हैं.
कितने आवेदन प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने बताया कि दोनों कक्षाओं के मिलाकर 36,537 छात्र अभी आवेदन पूरा करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की कि समय रहते आवेदन जमा कर दें. आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2026 है, जबकि प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2026 को होगी. परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जल्द ही आधिकारिक माध्यमों से साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘पंजाब के हितों की मजबूती से रक्षा कर रही है सरकार’, जल विवाद पर बोले CM भगवंत सिंह मान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us