पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच की खींचतान खुलकर सामने आ गई है. दोनों की ओर आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं. इस बीच पंजाब में बिजली संकट ( power crisis in Punjab ) को लेकर अमरिंदर सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता सिद्धू खुद बिजली का बिल न भरने को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू पर लाखों रुपए बकाए के आरोप लगे हैं. आरोप है कि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर बिजली का 8.67 लाख रुपये का बिल बकाया है. जबकि बिजली जमा करने की अखिरी तारीख दो जुलाई थी.
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: कौन बनेगा CM... ये चार नाम हैं रेस में सबसे आगे
बिजली विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू डिफाल्टर चल रहे हैं. पावरकॉम के दस्तावेजों के मुताबिक 15 दिसंबर 2020 को सिद्धू को 15,86,730 रुपए बिल, 18 जनवरी को 16,55,880 रुपए, 18 फरवरी को 17,10,870 रुपए और 19 मार्च को 17,58,800 रुपए का बिल जारी हुआ था. जबकि सिद्धू ने मार्च में जारी बिल के बाद केवल 10 लाख रुपए का ही बिल भरा, जिसके बाद उनके नाम पर अप्रैल में 7,89,310 रुपए का बिल और जून में 8,67,540 रुपए का बिल जारी हुआ. इसके भुगतान की अंतिम तिथि दो जुलाई थी, लेकिन उनकी ओर से कोई बिल जमा नहीं कराया गया.
यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्यों चला पंजाब में हिंदू कार्ड ?
बिजली विभाग के अनुसार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के घर के लिए 40 से 50 किलोवाट का कनेक्शन दिया गया है. नियमानुसार अगर कोई कस्टमर ड्यू डेट तक बिजली का बिल नहीं भरता तो कुछ समय बाद उसका कनेक्शन काट दिया जाता है. वहीं, अमृतसर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने इसको अनिभिज्ञता जताई है. सिद्धू पर बिल बकाए के सवााल पर मुख्य अभियंता ने कहा कि उनको इस मामले की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी के पास होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिद्धू को विभाग की ओर से कोई खास छूट नहीं दी गई है. यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
आपको बता दें कि सिद्धू ने आरोप लगाया था कि पंजाब इस समय 4.54 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली की खरीद कर रहा है, जो राष्ट्रीय और राजधानी चंडीढ़ के औसत से काफी ज्यादा है. पूर्व क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धूृ ने पंजाब सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए लिखा कि पंजाब ही ऐसा राज्य है जो किसी अन्य राज्य से महंगी बिजली खरीदता है.
HIGHLIGHTS
- पंजाब में बिजली संकट को लेकर तेज हुई सियासी हलचल
- नवजोत सिद्धू पर लाखों रुपए बिजली बिल बकाए के आरोप
- सिद्धू ने अमरिंदर सरकार पर फोड़ा था पावर का ठीकरा