/newsnation/media/media_files/2026/01/17/cm-mann-meets-amit-shah-2026-01-17-23-41-56.jpg)
CM Mann meets amit Shah Photograph: (NN)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब से जुड़े कई अहम और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं के जल्द और समयबद्ध समाधान की मांग की. मुख्यमंत्री मान ने सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी कंटीली तार कई जगह जीरो लाइन से काफी अंदर है. इससे बड़ी मात्रा में कृषि योग्य जमीन तार के उस पार चली गई है.
बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा
किसानों को रोजाना अपने खेतों तक पहुंचने के लिए पहचान पत्र दिखाने पड़ते हैं और सुरक्षा बलों की निगरानी में खेती करनी होती है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर तार को सीमा के नजदीक किया जाए तो किसानों को राहत मिलेगी और सुरक्षा से भी समझौता नहीं होगा. बैठक में कृषि संकट और प्रस्तावित बीज बिल 2025 पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और बीज बिल में राज्यों की भूमिका कमजोर की जा रही है. इससे किसानों के हित प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने मांग की कि बिल को मौजूदा रूप में आगे न बढ़ाया जाए और राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए.
ढुलाई के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाए
मुख्यमंत्री ने सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा उठाते हुए दोहराया कि पंजाब के पास किसी दूसरे राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर में पहले ही भारी कमी आ चुकी है. एफसीआई द्वारा अनाज की ढुलाई और भंडारण की धीमी प्रक्रिया पर भी चिंता जताई गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर ढुलाई न होने से मंडियों और गोदामों पर दबाव बढ़ रहा है. इसके लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की मांग की गई.
ग्रामीण विकास फंड पर भी हुई चर्चा
ग्रामीण विकास फंड और मार्केट फीस की बकाया राशि का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे गांवों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन में पंजाब के अधिकारियों की भूमिका बनाए रखने पर भी जोर दिया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि गृह मंत्री ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित बैठकों के जरिए समाधान निकालने का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें: 'कोरियन कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें', सियोल के पंजाबियों से सीएम मान की अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us