'कोरियन कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए प्रेरित करें', सियोल के पंजाबियों से सीएम मान की अपील

Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता नीतिगत स्थिरता, त्वरित निर्णय और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन व्यवस्था है.

Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता नीतिगत स्थिरता, त्वरित निर्णय और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन व्यवस्था है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Mann seol

CM Mann seol Photograph: (NN)

Punjab News: दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सियोल में प्रवासी पंजाबी समुदाय से मुलाकात कर उन्हें पंजाब का '[राजदूत' बनकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पंजाब आज दुनिया के सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यों में तेजी से उभर रहा है और कोरिया में बसे पंजाबी अपने संपर्कों के जरिए कोरियाई कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करें.

Advertisment

निवेशक पहले से ही पंजाब की ओर आकर्षित- सीएम मान

मुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योग-हितैषी नीतियों और तेज फैसलों के कारण निवेशक पहले से ही पंजाब की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाबी जन्म से उद्यमी होते हैं और प्रवासी पंजाबियों को भी अपनी जन्मभूमि के औद्योगिक विकास में योगदान देना चाहिए. उन्होंने भावनात्मक जुड़ाव जताते हुए कहा कि सरकार उद्योगों को हर संभव सुविधा दे रही है और अब प्रवासी पंजाबियों की बारी है कि वे प्रदेश के विकास में साझेदारी निभाएं.

रंगला पंजाब की दिशा में बड़ा कदम

मान ने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे और ‘रंगला पंजाब’ की दिशा में बड़ा कदम होगा. उन्होंने वैश्विक स्तर पर पंजाबी समुदाय की मेहनत, पहचान और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता की सराहना की और कोरियाई कंपनियों को पंजाब में निवेश का मार्ग दिखाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.

1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश सुनिश्चित

मुख्यमंत्री ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता नीतिगत स्थिरता, त्वरित निर्णय और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन व्यवस्था है. उन्होंने फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम, 173 सेवाओं की ऑटो-डिम्ड मंजूरी और कारोबारी प्रक्रियाओं में सुधार जैसे कदमों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश सुनिश्चित हो चुका है.

गर्मजोशी से हुआ स्वागत

सियोल में प्रवासी समुदाय ने मुख्यमंत्री और उनके दल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह दौरा पंजाब–दक्षिण कोरिया संबंधों को नए आयाम देगा. कई उद्योगपतियों और विद्वानों ने पंजाब में फूड प्रोसेसिंग, रक्षा और एयरोस्पेस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई.

यात्रा के दौरान क्या होगा?

यात्रा के दौरान पंजाब का प्रतिनिधिमंडल डेवू ई एंड सी, जीएस ई एंड सी और नोंगशिम जैसी बड़ी कंपनियों से बैठक करेगा और कोरियाई निवेशकों को पंजाब में कारोबार सुगमता के बारे में जानकारी देगा. इसके बाद पेंग्यो टेक्नो वैली और कोरिया डिफेंस इंडस्ट्री एसोसिएशन में उच्च-स्तरीय चर्चा होगी, जिसमें तकनीक, रक्षा और औद्योगिक सहयोग के नए अवसर तलाशे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Punjab में भगवंत मान सरकार की सड़क क्रांति, 16 हजार करोड़ की लागत से हो रहा Road construction

punjab CM Bhagwant Mann
Advertisment